विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2020

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली टॉप 7 Videos

यूट्यूब (You Tube) पर आपको सब कुछ मिलेगा. गूगल के स्वामित्व वाले इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर आपको बहुत तरह की वीडियो देखने को मिलती हैं, वो भी एक बार नहीं बल्कि जितनी बार आप चाहें.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली टॉप 7 Videos
यू्ट्यूब पर आज तक सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली वीडियोज.
नई दिल्ली:

फनी वीडियो के ट्यूटोरियल से लेकर दिल छू लेने वाले गानों तक - यूट्यूब पर आपको सब कुछ मिलेगा. गूगल के स्वामित्व वाले इस वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर आपको बहुत तरह की वीडियो देखने को मिलती हैं, वो भी एक बार नहीं बल्कि जितनी बार आप चाहें. घर पर कुछ ठीक करना है तो यूट्यूब पर DIY वीडियो देखें. कोई मैथ्स की प्रोबलम सॉल्व नहीं हो रही है तो यूट्यूब वीडियो देखिए. आपको यूट्यूब पर हर तरह की वीडियो मिलेगी. गानों से लेकर सीरीज तक आप यूट्यूब पर कुछ भी देख सकते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखी गई वीडियो कौन सी हैं? जब बात नंबर ऑफ व्यूज की आती है तो ये 7 वीडियो टॉप में हैं. 

7. जॉनी जॉनी येस पापा

इस लिस्ट में सातवें नंबर पर सबसे अधिक बार देखी जाने वाली वीडियो एक मशहूर नर्सरी राइम है. लूलू किड्स का जॉनी जॉनी येस पापा वर्जन 2016 में शेयर किया गया था. इस वीडियो को आज तक 3.79 बिलियन से अधिक बार देखा गया है. बच्चों के बीच ये राइम काफी मशहूर है. 

6. मार्क रोनसन- अपटाउन फंक Ft. ब्रूनो मार्स

ये गाना लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है और आज भी किया जाता है. अपटाउन फंक एक गाना है, जिसे ब्रिटिश रिकॉर्ड प्रोड्यूसर मार्क रोनसर ने गाया है. इस गाने में अमेकी सिंगर और सॉन्गराइटर ब्रूनो मार्स है. 2014 में रिलीज किए जाने के बाद से अब तक इसे 3.94 बिलियन बार यूट्यूब पर देखा गया है. 

5. माशा एंड द बीयर- रेसिपी ऑफ डिजास्टर

यूट्यूब पर बच्चों के लिए बनाया गया कंटेट काफी मशहूर होता है और रशियन टीवी सीरीज का ये एपिसोड इसका सुबूत है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 4.32 बिलिजन बार देखा गया है लेकिन इसे 3.9 बिलियन लोगों ने नापसंद भी किया है. 

4. विज खलीफा- सी यू अगेन Ft. चार्ली पुथ

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विज खलीफा और चार्ली पुथ का मशहूर गाना सी यू अगेन है. सी यू अगेन की म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर की बार देखा गया है. इस वीडियो को सबसे अधिक बार 10 जुलाई से 4 अगस्त 2017 तक देखा गया था. इस वीडियो को आज तक कुल 4.71 बिलियन बार देखा गया है. 

3. एड शीर्ण- शेप ऑफ यू

इंटरनेट को शेप ऑफ यू गाने से प्या है. एड शीर्ण की इस म्यूजिक वीडियो को आज तक 4.96 बिलियन बार देखा गया है और ये गाना 2017 में रिलीज हुआ थआ. ये गाना रिलीज होने के बाद काफी वायरल हुआ था और 34 देशों में ये गानों की लिस्ट में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला गाना बना था. 

2. बेबी शार्क डांस

6.44 बिलियन व्यूज के साथ बेबी शार्क डांस यूट्यूब पर सबसे अधिक बार देखे जाने वाला दूसरा वीडियो है. ये गाना शार्क के परिवार पर आधारित है और सोशल मीडिया पर ये काफी वायरल हुआ था. 

1. ल्यूइस फोनसी- डेस्पासीतो

इस लिस्ट में टॉप पर डेस्पासीतो है. डेस्पासीतो एक बहुत ही मशहूर गाना है, जिसे प्यूरटो रिकर और ल्यूइस फोनसी ने रैपर डैडी यानकी के साथ गाया था. ये गाना 2017 की जनवरी में रिलीज हुआ था और तब से अब तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 6.95 बिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तगड़ा जुगाड़ लगाकर एक कनेक्शन पर लगा दिए दो-दो पंखे, करामात देख लोग बोले- एक इंजीनियर को कभी चैलेंज मत करो
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली टॉप 7 Videos
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Next Article
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com