हास्य अभिनेता ट्रेवर नोआ (Trevor Noah) ने बेंगलूर में भले ही अपना कार्यक्रम ‘साउंड सिस्टम' की गड़बड़ियों के कारण रद्द कर दिया हो किंतु शहर निवासियों ने इसकी आड़ में अपनी समस्याओं को उठाने के लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान छेड़ दिया जिसमें खस्ताहाल सड़कों से लेकर तमाम परेशानियों का उठाया गया. शहर की बाहरी रिंग रोड पर 27 सितंबर की रात भीषण यातायात जाम लगा था. इस मार्ग को शहर की जीवन रेखा कहा जाता है. यहां के जाम का असर पूरे शहर पर असर देखा गया. यहां तक कि ट्रेवर नोआ को भी अपने कार्यक्रम में पहुंचने में देरी हो गई.
ट्वीट देखें
Dear Bengalaru India, I was so looking forward to performing in your amazing city but due to technical issues we've been forced to cancel both shows.
— Trevor Noah (@Trevornoah) September 27, 2023
We tried everything but because the audience can't hear the comedians on stage there's literally no way to do a show. We'll make…
नोआ के शो के लिए जा रहे लोग भी जाम में फंस गए और इस दौरान देखा गया कि कुछ लोग 6,500 रुपये के मूल्य वाला टिकट 5,000 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे.
एक यूज़र ने अपना दर्द बयां किया है
So a lot went wrong with #TrevorNoah show in Bangalore but I will hold on to the fact that @Trevornoah tried his best to fix the situation and said 'if everybody can't hear me well, we can't do the show'. He cared for his fans. Hope you come back ❤!
— Barkha Kumari (@Barkha2803) September 27, 2023
हालांकि, ‘साउंड सिस्टम' में कुछ तकनीकी खराबी के कारण बाद में शो रद्द कर दिया गया.
नोआ ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर माफी भी मांगी.
Heard the joke Trevor Noah made about Bangalore?
— Adman (@adman_i) September 27, 2023
Nobody did. Bad acoustics.
नोआ के कार्यक्रम के आयोजक ‘बुकमायशो' ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात करीब एक बजकर 55 मिनट पर सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘27 सितंबर को मैनफो सम्मेलन केंद्र में होने वलो ट्रेवर नोआ के कार्यक्रम रद्द किये जाने पर हमें खेद है. 28 सितंबर के कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है. दोनों शो के लिए टिकट खरीदने वाले सभी ग्राहकों को 8-10 कार्य दिवसों में पूरा पैसा वापस मिल जाएगा.''
In the whole #Trevornoah in #Bangalore fiasco full props only to Trevor who started and then when he heard people at the back could not hear he stopped till it was fixed
— Shrabonti Bagchi (@Shrabonti) September 27, 2023
देर रात तक जाम में फंसे रहे लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे और उन्होंने जमकर आलोचना की. इस दौरान ‘‘मीम्स'' भी साझा किये गए.
Came for Trevor Noah's Bangalore show.
— Saumya Saxena (@Saxenasaheb) September 27, 2023
1 hour and it has still not begun. They're fixing sound.
Can't be the tech capital of the country and not have basic infrastructure.
अमेजन के एक वरिष्ठ कर्मचारी अनुराग माथुर जैसे कई लोगों ने ‘जाम में फंसे होने के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को बयां करती हुई पोस्ट डाली.
माथुर के पोस्ट हास्य से भरपूर थे. उन्होंने पोस्ट में बताया कि अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वह लगभग पांच घंटे तक जाम में रेंगते रहे. उन्होंने लिखा कि अचानक ऊर्जा के उत्साह के साथ उनके कैब चालक ने तीन घंटे में पहली बार दूसरा गियर बदला है. उन्होंने कहा कि आज 10 किमी प्रतिघंटा की गति तक पहुंचते हुए दूसरी कार से आगे निकल गया और मैप अभी भी घर पहुंचने के लिए डेढ़ घंटे का समय दिखा रहा है.
एक और व्यक्ति ने एक्स पर वीडियो के साथ एक पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया कि खाद्य सामाग्री की सप्लाई करने वाले दो लड़के दोपिहया वाहन पर आए और जाम में फंसी एक कार के चालक को पिज्जा दिया.
इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई. बेंगलुरु सेंट्रल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद एल सी मोहन ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘बैयप्पनहल्ली-केआर पुरा मेट्रो लिंक इस राह को आसान बना सकती थी, लेकिन मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की मंजूरी के बावजूद राज्य सरकार की निष्क्रियता ने लोगों की पीड़ा को बढ़ा दिया.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं