विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2022

सड़क पर था सांप, गाड़ियां आ रही थीं, ऐसे में महिला ने हाथ से किनारे कर जिंदगी बचाई

सांप का नाम सुनते ही हम घबरा जाते हैं.100 में से कोई 1-2 लोग ही बहादुर होंगे, जो सांप को आशानी से पकड लेते होंगे. कई बार सांप भटक कर हमारे घर में आ जाता है, कई बार ऐसा होता है कि वो सड़क पर आ जाता है, ऐसे में सांप की जिंदगी में खतरे में पड़ जाती है.

सड़क पर था सांप, गाड़ियां आ रही थीं, ऐसे में महिला ने हाथ से किनारे कर जिंदगी बचाई

सांप का नाम सुनते ही हम घबरा जाते हैं. 100 में से कोई 1-2 लोग ही बहादुर होंगे, जो सांप को आशानी से पकड लेते होंगे. कई बार सांप भटक कर हमारे घर में आ जाता है, तो कई बार ऐसा होता है कि वो सड़क पर आ जाता है, ऐसे में सांप की जिंदगी में खतरे में पड़ जाती है. एक्सिपिरिंयस्ड लोग ही सांप को पकड पाते होंगे. कहा भी जाता है सांप पकड़ना कोई बच्चों का खेल नहीं है. कई बार सांप पकड़ने के चक्कर में सांप ही हमें डंस लेता है. इस कारण हमारी मृत्यु भी हो जाती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप सडक के बीचोंबीच मौजूद रहता है, तभी एक लडकी सांप को बिना डरे उसे पकडकर सड़क के किनारे कर देती है.

देखें वायरल वीडियो


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की सांप से बिल्कुल भी नहीं डरती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक सांप बैठा हुआ है. सोशल मीडिया पर इश वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं.

वायरल वीडियो को unilad नाम के इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया है. इस वीडियो में जानकारी भी साझा किया गया है. वीडियो में जानकारी दी गई है कि ये ब्राजिल का मामला है. रोड पर सांप के रहने के कारण ट्राफिक पर भी असर पड सकता था. ऐसे में महिला ने सांप को हटा कर अच्छा कार्य किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com