विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

इस तस्वीर में छिपा है एक काला नाग, बतलाने पर कहलाएंगे सरताज, 30 सेकंड का समय है

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. कई तस्वीरों में देखा जाता है कि कोई चीज़ छिपी रहती है. अगर हम ध्यान से ना देखें तो हमें वो चीज़ नहीं मिलती हैं. लोग ऐसी तस्वीरों को धड़ल्ले से चैलेंज के रूप में शेयर करते हैं.

इस तस्वीर में छिपा है एक काला नाग, बतलाने पर कहलाएंगे सरताज, 30 सेकंड का समय है

सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. कई तस्वीरों में देखा जाता है कि कोई चीज़ छिपी रहती है. अगर हम ध्यान से ना देखें तो हमें वो चीज़ नहीं मिलती हैं. लोग ऐसी तस्वीरों को धड़ल्ले से चैलेंज के रूप में शेयर करते हैं. आईएएस अधिकारी हों या फिर कोई सोशल मीडिया सेलिब्रेटी, सभी लोगों को ऐसे चैलेंज देना बहुत ही ज्यादा पसंद हैं. आज एक ऐसी ही तस्वीर का चैलेंज हम आपको दे रहे हैं. आपको इस तस्वीर को देखकर बताना है कि इसमें सांप कहां छिपा है?

इस तस्वीर को ध्यान से देखिए, इसमें एक काले रंग का नाग छिपा हुआ है. इस तस्वीर को गौर से देखने के बाद आपको नाग मिलेगा. तो बिना देर किए हुए चैलेंज को स्वीकार करिए.

क्या आपका कालिया नाग मिला? अगर मिल गया हो तो कमेंट करके हमें बताएं. वैसे आपको थोड़ा सा हिन्ट्स दे दे रहा हूं. इस तस्वीर के जड़ के तरफ देखिए. क्या कुछ दिखा?

अब आपको परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत है. हम आपको हिन्ट्स के तौर पर एक और तस्वीर दिखाते हैं.

9lgcduig

अब परेशान ना होइए. इस तस्वीर में हमने बारिकी से कालिया नाग को जूम करके दिखाया है.

o3c7lm1o

कैसी लगी ये पहेली? अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व परिजनों के साथ ज़रूर शेयर करें और उन्हें चैलेंज के तौर पर 1 या 2 मिनट का टाइम दे दें. 

वायरल वीडियो देखें- नदी पार करने से डर रहा था बछड़ा, फिर तेज धाराओं के बीच चलकर ऐसे पहुंचा उस पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Snake Hidden In Pic, There Is Cobra, Snake Viral Video, तस्वीर में छिपा हैं सांप, इस तस्वीर में है कोबरा, कोबरा की झलक, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी, अजब गजब स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com