
परिवार का मतलब प्यार, स्नेह और लगाव है. परिवार के सदस्य एक दूसरे का ख्याल रखते हैं. पिता के बाद अगर सबसे ज्यादा ज़िम्मेदारी किसी की होती है तो वो बड़ा भाई होता है. बड़ा भाई अपने छोटे भाई-बहनों का अपनी जान से बढ़कर ख्याल रखता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक भाई अपने छोटे भाई को शर्ट दे दी है. खुद खाली बदन घूम रहा है. इस तस्वीर में दोनों बच्चे छोटे हैं, मगर बड़े भाई ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.
वीडियो देखें
बड़ा भाई.❤️ pic.twitter.com/b8mHSn9e8i
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 18, 2022
इस फोटो में देखा जा सकता है कैसे धूप लगने पर बड़ा भाई अपनी शर्ट अपने छोटे भाई को दे देता है. यह तस्वीर बहुत ही मार्मिक और प्यारी है. लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे बड़ा भाई अपने छोटे भाई का ख्याल रख रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है.
इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बड़ा भाई. इस तस्वीर को 23 हज़ार लोगों ने पसंद किया है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं आई हैं.
ऐसा भाई बड़े सौभाग्य से मिलता है।🙏 pic.twitter.com/o2x3FxiURI
— Vinay Singh🇺🇸🇮🇳 (@VinaySinghUSA) July 19, 2022
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा भाई सौभाग्य से मिलता है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई नहीं तो कुछ नहीं है.
Stay strong brother 🙏🙏
— Ppriyansh (@ppriyansh314) July 19, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं