विज्ञापन

अमरीश पुरी के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, इसने पाकिस्तान में भी मचा दी थी हलचल

अमरीश पुरी के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म के हीरो ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल थे. इस फिल्म ने देशभर में खूब धूम मचाई थी.

अमरीश पुरी के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म, इसने पाकिस्तान में भी मचा दी थी हलचल
फैन्स को याद आए अमरीश पुरी
Social Media
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों के रौबदार एक्टर्स की अगर बात हो तो अमरीश पुरी का नाम लिए बिना ये चर्चा खत्म हो ही नहीं सकती. वो मोगैंबो खुश हुआ कहें या फिर कहें जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी. सख्त पिता बनें या हीरो के छक्के छुड़ा देने वाले विलेन उन्होंने हर किरदार को एक नया रंग और मुकाम दिया. आज यानी कि 22 जून के दिन ही इस दुनिया में आए अमरीश पुरी अपने काम और शानदार फिल्मों के चलते अपने फैन्स के दिलों में आज भी जिंदा हैं. आज इसी मौके पर हम आपको उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कौनसी थी अमरीश पुरी की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ?

अमरीश पुरी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम था 'गदर: एक प्रेमकथा'. इस फिल्म की ग्रॉस कलेक्शन ₹4.86 बिलियन (US$57 मिलियन) थी. ये अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी. यह एक रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जो 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें अमरीश पुरी ने सकीना (अमीषा पटेल) के पिता अशरफ अली के किरदार में थे जो फिल्म का मेन ग्रे शेड किरदार था.

फिल्म की कहानी तारा सिंह (सनी देओल), एक सिख ट्रक ड्राइवर, और सकीना (अमीषा पटेल), एक मुस्लिम लड़की, के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. हाल में इस फिल्म का सीक्वल गदर-2 रिलीज हुआ. इस फिल्म को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला और इस फिल्म के पुराने फैन्स ने अमरीश पुरी को काफी मिस किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com