
सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वायरल वीडियोज़ ट्रेंडिंग करते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियोज़ को बेहद पसंद भी करते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये वीडियो एक डॉग का है जो स्केटिंग करते हुए नज़र आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हेडिंग में हमने भले ही कह दिया कि ये दुनिया का पहला स्केटिंग करने वाला डॉग है, मगर इससे पहले भी स्केटिंग करते हुए डॉग्स के वीडियो वायरल हुए हैं.
यह भी पढ़ें
दुल्हन ने सपना चौधरी के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, गाना सुनते ही डीजे पर कूदा दूल्हा फिर जो हुआ वो तो...
बादशाह ने अपने घर की बालकनी में लटक कर किया डांस, फैन्स बोले- भइया एम्बुलेंस बुलाएं क्या
एयर होस्टेस ने प्लेन में नेहा कक्कड़ के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस, फैन्स बोले- प्लेन में पेट्रोल की नहीं आपकी जरूरत है
वायरल वीडियो देखें
Here is my Skating Guru 🥰@pareekhjainpic.twitter.com/yRWDLoFa11
— Dr. M V Rao, IAS (@mvraoforindia) January 11, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग स्केटिंग बोर्ड पर आसानी से चढ़ जाता है. वो सीढियों के किनारे स्केटिंग बोर्ड के जरिए कूदने लगता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. सच पूछा जाए तो ये वीडियो बहुत ही प्यारा है.
इस प्यारे वीडियो को आईएएस अधिकारी Dr. M V Rao ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ये मेरा स्केटिंग गुरु है.