इंसानों और जानवरों का रिश्ता अनोखा होता है, जहां बिना भाषा के भी प्यार और लगाव दोनों को एक-दूसरे से जोड़े रखता है. अक्सर हम सभी डॉग-कैट और बंदरों की वफादारी के किस्से सुनते आए हैं, लेकिन आज हम आपको बंदर की वफादारी का एक जीता जागता उदाहरण दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां एक लंगूर किसी बीमार का हाल जानने पहुंचा. ये सुनने में बहुत ही अजीब है, लेकिन जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने और भावुक कर देने वाला है.
यहां देखिए वीडियो
रोज सुबह एक वृद्घा बंदरों को रोटी देती थी. बीमार होने की वजह से दो दिन रोटी नहीं दे पाई तो बंदर उनका हाल जानने के लिए उसके पास आए.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 2, 2022
दिल को छूने वाले क्षण.❤️ pic.twitter.com/K4TdCSKL3w
लंगूर ने बुज़ुर्ग महिला को लगाया गले
दरअसल, महिला रोज लंगूरों को खाना खिलाती थी, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण वो बीमार हो गईं, जिसकी वजह से कुछ दिनों से ऐसा नहीं कर पा रही थीं. वहीं, कई दिनों तक जब लंगूरों ने महिला को नहीं देखा तो उनमें से एक महिला को मिलने और उनकी खबर लेने उनके घर, बल्कि उनके बिस्तर पर पहुंच गया. इसके बाद का नजारा देखकर किसी की भी आंख में आंसू आ जाएगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि लंगूर लेटी हुई महिला के पास जाता है, उसे गले लगाता है और उसके सिर पर हाथ फेरता है, जैसे कोई इंसान हो या यूं कहें तो उनका बेटा हो. वहीं महिला भी लंगूर को उसी प्यार से गले लगा लेती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को इमोशनल कर रहा है. इसके अलावा लोग इस पर शानदार कमेंट भी कर रहे हैं.
'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर थिरकीं महिला IAS, सोशल मीडिया पर बंधे तारीफों के पुल
वीडियो देखकर नेटीजंस की आंखें हो रही हैं नम
इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल पर आईएएस अवानीश शरण ने शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दिल को छू लेने वाला क्षण'. लंगूर और महिला के ये प्यार भरे रिश्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स की आंखें नम हो गईं हैं. एक यूजर ने कहा, 'उन्हें भगवान हनुमान का आशीर्वाद मिला...आशा है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगी.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये बहुत प्यारा है'. एक तीसरे यूजर ने पोस्ट किया, 'इंसान भूल सकता है, जो उसके साथ अच्छा करता है, लेकिन जानवर कभी नहीं भूलता. मुझे यकीन है कि उसने बुज़ुर्ग महिला को जल्द ठीक होने का आशीर्वाद दिया.'
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं