दुनिया में एक से बढ़कर एक ईमारदार लोग मौजूद रहते हैं. कई बार हमें इनके बारे में जानकारी होती है और कई बार हम जान नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में एक खबर सबको प्रेरित कर रही है. दरअसल, एक महिला ने केएफसी से खाने के लिए सैंडविच ऑर्डर किया. सैंडविच खाने के लिए जैसे ही महिला ने पैकेट खोला तो उसमें पैसे थे. यह देखकर महिला चौंक कई.businessinsider की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को सैंडविच में 500 डॉलर के करीब में पैसे मिले. भारतीय मुद्रा में करीब 43 हज़ार रुपये. इतने रुपये पाने के बाद महिला ने उन पैसों को वापस कर दिया. बकायदा महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी भी दी.
देखें पोस्ट
अमेरिका के जॉर्जिया की रहने वाली जोआन ओलिवर (JoAnne Oliver) को सैंडविच में 500 डॉलर मिले. उन्होंने केएफसी से खाने के लिए ऑर्डर किया. ऑर्डर में उन्हें पैसे मिले. इसके बावजूद उनका ईमान नहीं डोला. उन्होंने सभी रुपयों को वापस कर दिया. साथ ही साथ इस बात की जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी. जानकारी के मुताबिक, महिला के पास पैसे की कमी थी. इसके बावजूद उन्होंने दिल छू लेने वाला काम किया है.
पुलिस ने जब आकर जोआन से रुपये लिया तो उन्हें महिला की ईमानदारी देखकर बेहद खुशी हुई. जैकसन पुलिस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और कहा कि उनके जैसे लोगों की वजह से ही शहर बेहतर बनता है. पुलिस ने छानबीन से पता लगाया कि वो रुपये केएफसी का ही डेली डिपोजिट है जो गलती से उनके बैग में डाल दिया गया था. पुलिस के अनुसार जोआन की वजह से मैनेजर की भी नौकरी बच गई.
कैमरे में कैद : UP के खिलाड़ियों को परोसा गया टॉयलेट में रखा भोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं