सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ मजेदार और हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं. उन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें कोई न कोई संदेश या फिर कोई नई शिक्षा भी जरूर मिलती है और ऐसे वीडियो हमें प्रेरित करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसवाले ने इंसानियत की मिसाल कायम कर दी है. इस वीडियो में एक पुलिस वाला सड़क पर फंसी गाड़ी को धक्का देते हुए और उनके लिए रास्ता बनाते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
Whenever or wherever you are stuck,#Khakhi will always be there for you... pic.twitter.com/iKv91jEaQW
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 28, 2021
इस वीडियो को आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आप जब भी जहां भी फंस जाएंगे, खाकी हमेशा आपके साथ होगी.' इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर बार-बार देख रहे हैं. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं, सड़क पर कई गाड़ियां फंसी हुईं दिखाई दे रही है. जिसमें से एक गाड़ी में कुछ दिक्कत आ गई है, तभी वहां खड़ा एक पुलिस वाला गाड़ी को धक्का लगाने लगता है और साथ ही वहां फंसी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाने लगता है.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 8 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 800 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स करके पुलिस वाले की तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं