ट्रेन भारतीयों के लिए बहुत ही सुगम साधन है. इसकी मदद से हम देश में कहीं भी यात्रा करते हैं. ट्रेन में यात्रा करने के दौरान हमें सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अगर ज़रा सी भी लापरवाही हुई तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नियम और कानून बना रखे हैं, जिनका पालन सभी यात्रियों को करना होता है. मगर, हमेशा देखा जाता है कि लोग नियम कानूनों की अवहेलना करते हैं और थोड़ी सी लापरवाही के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भूल से भी ऐसी गलती नहीं करना चाहेंगे.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री रुकी हुई ट्रेन से दूसरी तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. एक तरफ की ट्रेन रुकी हुई ती, वहीं कुछ यात्रियों के जाने के बाद अचानक से दूसरी तरफ ट्रेन पूरी स्पीड में आ जाती है. ऐसे में यात्रियों की जान जाते-जाते रह जाती है. यह वीडियो बहुत ही चौंका देने वाला है, मगर हमारी आंखें खोल देता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को उज्जवल पटानी अपने फेसबुक पर डालते हैं.
इस वीडियो के साथ वो एक कैप्शन भी लिखते हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ज़िंदगी आपकी है. फ़ैसला आपका है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिलते हैं. एक यूज़र ने लिखा है- ज़िंदगी से प्यार है तो ऐसी हरते ना करें यार. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- हमें सावधानी से रेलवे नियमों का पालन करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं