सालों पहले बच्चों में स्कूली शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पूरे देश में मिड-डे मील नामक एक बेहद महत्वाकांक्षी योजना लागू की थी. इस योजना का देशभर में अच्छा फल देखने को मिला था. इस योजना के कारण सरकारी स्कूलों में पहले के मुक़ाबले पढ़ने वाले बच्चों की संख्या में असामान्य वृद्धि दर्ज़ की गयी थी. हालांकि, समय के साथ इस योजना में भी गड़बड़ियां देखने को मिली. सरकारी बाबुओं की नज़र इस योजना पर पड़ी, जिसके कारण बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में कई कमियां देखने को मिली. इस पूरे मामले को समेटने के लिए 'मिड-डे मील' नाम की एक फिल्म बनाई गई है. 14 अक्टूबर को देशभर में इस फिल्म को रिलीज़ किया गया.
ट्रैलर देखें
इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में अनिल सिंह चंदेल हैं, वहीं विलेन के तौर पर देश के बहुचर्चित अभिनेता रणवीर शौरी हैं. इन दोनों कलाकारों के अलावा जाह्नवी राव, भगवान तिवारी, शाहनवाज प्रधान, आशीष आठवले और झुमा विश्वास ने भी बढ़िया अदाकारी की.
इस फिल्म की कहानी में मुख्य नायक मिड डे मील को लेकर संघर्ष करता दिखता है. उसकी कोशिश रहती है कि बच्चों को पौष्टिक आहार मिले, मगर गांव के ठाकुर (रणवीर शौरी) इस प्रोजेक्ट में घोटाला करते हुए नज़र आते हैं. ऐसे में ये कहानी एक भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली है. इस फिल्म को देखा जा सकता है.
अनिल सिंह चंदेल ने ना सिर्फ़ इस फ़िल्म में मुख्य नायक के तौर पर काम कर अपने अभिनय की छाप छोड़ी है, बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म के निर्माण के साथ-साथ इसमें अपने निर्देशन का कमाल भी दिखाया है. उन्होंने पूरी संजीदगी के साथ इस फ़िल्म को निर्देशित किया है जो सीधे तौर पर दर्शकों के दिलों को प्रभावित करती है.
वीडियो देखें- MP बनेगा हिंदी में MBBS की पढ़ाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं