Social Media Viral Video: इस धरती पर रहने वाले सभी जीवों की अपनी एक अलग कहानी है. कोई जमीन पर रहता है, कोई पानी में. कोई हवा में उड़ता है तो कोई रेंगता है. सभी जीवों की एक खासियत है कि वो भोजन करते हैं, बच्चे जन्म देते हैं और एक सुरक्षित स्थान पर रहना पसंद करते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पक्षी एक जगह पर घोसला बनाती है, अंडे देती है और बच्चों को पालती है. कैमरा में 51 दिन के विजुअल्स हैं, जो काफी रोचक हैं.
देखें वीडियो
Check out this amazing timelapse...make sure you watch till the end.
— Erik Solheim (@ErikSolheim) February 7, 2023
Nature is amazing. Protect it.
pic.twitter.com/P5ozSMrZ2g
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक चिड़िया एक स्थान पर आती है. रोज वो घास-फुस की मदद से अपना घोसला बनाती है. घोसला बनाने के क्रम में देखा जा सकता है कि एक जगह चिड़िया कई अंडे देती है. अंडों से बच्चे निकलते हैं फिर चिड़िया एक मां की भूमिका में आकर सभी को भोजन देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को @ErikSolheim नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये नेचर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं