ये नजरिया ही तो होता है जो किसी आम चीज को भी देखने का अंदाज बदल देता है. उस नजरिये में अगर थोड़ा सा क्रिएटिविटी का तड़का लग जाए तो फिर कहना ही क्या. जो रिजल्ट होता है वो यकीनन दूसरों को हैरान करने वाला होता है. ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें किसी शख्स ने चूल्हे को ऐसे आकार में ढाल दिया है कि देखने वाले भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. जिसने भी उस इमेज को देखा अनजान शख्स की क्रिएटिविटी में चंद शब्द लिखना नहीं भूला. आप भी देखिए क्या खास है इस चूल्हे में जिसे सोशल मीडिया यूजर्स इतना पसंद कर रहे हैं.
If only there were a design competition for earthen Chulhas... pic.twitter.com/S0Hd50TIrW
— Nitin Sangwan (@nitinsangwan) April 10, 2022
बीड़ी सुलगाता चूल्हा
वैसे तो हर चूल्हा तीन ओर से बंद होता है और एक तरफ से खुला. जिसके खुली तरफ से लकड़ी डाली जाती है. ताकि चूल्हा आग पकड़ सके. किसी शख्स ने चूल्हे की बनावट में ऐसी कलाकारी दिखाई कि उसका लुक ही बदल गया. जिसकी पिक आईएएस नितिन सांगवान के ट्विटर हैंडल से साझा हुई है. इस तस्वीर में एक बड़े आकार का चूल्हा है. जिसे चेहरे की तरह बनाया गया है. आंखों के हिस्से को काला किया गया है. नाक भी बनी है और दो कान भी हैं. लकड़ी फंसाने वाली जगह को मुंह का आकार दिया गया है. चूल्हे पर हांडी चढ़ी है और मुंह में तीन लकड़ियां डली हैं जो तेजी से सुलग रही हैं. पहली नजर में देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई शख्स मुंह में बीड़ी फंसा कर उसे जला रहा है. मुंह के अंदर अंगारे भी साफ दिखाई दे रहे हैं.
ट्विटर पर तारीफों का तांता
इस चूल्हे को देखने के बाद से ट्विटर पर तारीफों की बाढ़ सी आई हुई है. एक ट्विटर हैंडल ने कमेंट किया है कि ऐसा मिट्टी का चूल्हा पहली बार देखा. ये कितना क्रिएटिव है. एक और यूजर ने लिखा कि ये ऑसम क्रिएटिविटी है. एक यूजर ने लिखा कि ये स्मोकिंग पॉट है. इसी तरह अलग अलग यूजर्स अलग अलग तरीके से चूल्हा बनाने वाली की इमेजिनेशन की तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं