यूं तो सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आज भी एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई है. इस तस्वीर में जानवरों के छिपे हैं कई राज़. ध्यान से देखने के बाद आपको सब जानवरों के बारे में पता चल जाएगा. इस फोटो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी Dipanshu Kabra ने शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने कहा है कि इसमें छिपे ऊंट के बारे में पता करें. अगर आपको लगता है कि वाकई में आप बुद्धिमान हैं तो इस तस्वीर में छिपे ऊंट को खोजिए.
कहां है ऊंट?
#TestYourEyes
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 21, 2021
Can you find the Camel? pic.twitter.com/BcZwDLr0j9
तस्वीर में एक महिला का चेहरा दिख रहा है, मगर इस चेहरे में कई राज़ छिपे हैं. इसमें कई जानवरों की तस्वीर मौजूद हैं. अगर आपको लगता है कि आप बता पाएंगे तो इस सवाल का जवाब जरूर दीजिए.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कोशिश की, अब देखते हैं कि क्या वे इस कोशिश में सफ़ल हुए या नहीं.
जी सर छोटा सफेद pic.twitter.com/PODruRHxly
— Lalit Yadav (@LalitYa17656262) May 21, 2021
ऊंट मिल गया है. अब बताइए कितने जानवर हैं?
ऊंचा ऊंट, ऊंट की पीठ ऊंची, ऊंची पूंछ ऊंट की.....
— Amit Singh (@DrAmitSingh001) May 21, 2021
बहुत समय लगा....बन्द करके फिर दो मिनट बाद देखा तब मिल गया 👇 pic.twitter.com/X7iy4x41XE
बहुत ढूढ़ने के बाद मिला सर जी। pic.twitter.com/dUdytsBEZ2
— Gurudayal Daheriya (@GurudayalDaher4) May 22, 2021
इस पजल स्टोरी को हल करने में कितना समय लगा? आप इस स्टोरी को सोशल मीडिया के ज़रिए अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं