विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

इस तस्वीर को खींचने के बाद फोटोग्राफर ने कर ली आत्महत्या, फोटो को पुलित्जर पुरस्कार मिला था

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची है और एक गिद्ध है. गिद्ध बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा है. इसे केविन कार्टर नाम के महान फोटोग्राफर ने खींची थी. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दी है. इस तस्वीर के कारण केविन को पुलित्जर अवार्ड मिला मगर बाद में इस तस्वीर के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली.

इस तस्वीर को खींचने के बाद फोटोग्राफर ने कर ली आत्महत्या, फोटो को पुलित्जर पुरस्कार मिला था

तस्वीरों के बारे में कहा जाता है कि ये 1000 शब्द के बराबर होते हैं. कई बार हम जो लिख नहीं पाते हैं वो देख कर ही समझ जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची है और एक गिद्ध है. गिद्ध बच्ची के मरने का इंतजार कर रहा है. इसे केविन कार्टर नाम के महान फोटोग्राफर ने खींची थी. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दी है. इस तस्वीर के कारण केविन को पुलित्जर अवार्ड मिला मगर बाद में इस तस्वीर के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस तस्वीर में भूख, गरीबी और बेबसी दिख रही है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर अभी भी वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

मार्च 1983 में केविन कार्टनर ने “The Vulture And The Little Girl” के नाम से प्रसिद्ध फोटो खींची. यह तस्वीर सुडान की है. इसमें देखा जा सकता है कि भूख से बेहाल होकर एक बच्ची रास्ते में गिर जाती है और पीछे घात लगाए गिद्ध बैठा है. वह मौत का इंतजार कर रहा है, जिससे वो बच्ची को खा सके. तस्वीर खींचने के कुछ वक्त बाद ये पता चला थी कि वो लड़की नहीं, बल्कि कॉन्ग न्यॉन्ग (Kong Nyong) नाम का एक लड़का था. इस तस्वीर ने पूरी दुनिया को सोचने पर मज़बूर कर दिया. 

इस तस्वीर के कारण अफ्रीका में हो रही भूखमरी का पता चला. दरअसल, अफ्रीका में भूखमरी चरमसीमा पर थी. लोगों के पास पर्याप्त भोजन नहीं थे. इस तस्वीर को 26 मार्च 1993 को अमेरिका के फेमस न्यूजपेपर न्यूयॉर्क टाइम्स में छापी गई. तस्वीर के छपने के बाद लोगों ने दफ्तर में फोन कर इस बच्चे के बारे में जानने को लेकर उत्सुक दिखे. कई लोगों ने फोटोग्राफर को दूसरा गिद्ध कहना शुरु कर दिया. इस बात से केविन को इतना धक्का लगा कि उन्होंने आत्मह्तया कर ली.

कहा जाता है कि इस फोटो के कारण कार्टर को इतनी आलोचना झेलनी पड़ी की कि अवार्ड मिलते ही वो डिप्रेशन में चले गए और बच्चे को न बचाने के गम में डिप्रेशन में चले गए. फिर कुछ महीने बाद उन्होंने आत्महत्या भी कर ली. इस तस्वीर ने कई लोगों के रोंगटे आज भी खड़े कर दिए है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com