विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

इंटरव्यू के लिए 2 घंटे तक पहाड़ पर नेटवर्क ढूंढता रहा शख्स, सोशल मीडिया पर हुआ फेमस

कोरोना (Corona) के कारण सभी लोगों को घर से ही काम करना पड़ रहा है. ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) के ज़रिए सभी काम आसानी से किए जा रहे हैं. कई बार नेटवर्क नहीं होने के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इंटरव्यू के लिए 2 घंटे तक पहाड़ पर नेटवर्क ढूंढता रहा शख्स, सोशल मीडिया पर हुआ फेमस

कोरोना (Corona) के कारण सभी लोगों को घर से ही काम करना पड़ रहा है. ऑनलाइन मीटिंग (Online Meeting) के ज़रिए सभी काम आसानी से किए जा रहे हैं. कई बार नेटवर्क नहीं होने के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अक्सर देखा जाता है कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण हम उसके विकल्प को देखते हैं. अभी हाल ही में एक शख्स ने अपनी एक कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रही है.  एक शख़्स को जॉब लगी, उसे ऑनलाइन इंटरव्यू देना था, मगर गांव में नेटवर्क नहीं था, इस वजह से शख्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नेटवर्क के लिए शख्स को पहाड़ पर चढ़ना पड़ा. इस कारण उसे 2 घंटे लग गए. फेसबुक पर इस शख्स ने अपनी कहानी भी शेयर की, जो वायरल हो रही है.

मलेशिया के सरवाक में रहने वाले 19 साल के फ्रैंक स्टुअर्ड पैन्टिन्ग को जॉब के लिए इंटरव्यू देना था. ठीक उसी समय उसके गांव में नेटवर्क नहीं था. अपनी जॉब को बचाने  के लिए फ्रैंक ने  दो घंटे पहाड़ की चढ़ाई कर नेटवर्क की तलाश शुरू की. फ्रैंक अपना लैपटॉप उठाकर पहाड़ की चढ़ाई करने लगा. करीब दो घंटे तक पहाड़ की चढ़ाई के बाद उसे एक जगह मिल गई जहां इंटरनेट कनेक्शन स्टेबल था.

पहाड़ पर ही फ्रैंक ने इंटरव्यू दिया. इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जो काफी वायरल हो रहा है. सभी लोग इस शख्स की बड़ाई कर रहे हैं. 

सिलाई स्कूल खोलकर आप किसी के लिए कैसे प्रेरणा बन सकते हैं? मिलिए हजारीबाग की श्रद्धा देवी से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com