
आए दिन इंटरनेट (Internet) पर वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं. ये वीडियोज़ इतने फनी होते हैं कि लोग हंसने लगते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर (Monkey Funny Video) अपने मालिक को परेशान कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर बहुत कमेंट्स कर रहे हैं.
I can't stop laughing... pic.twitter.com/1XbtXNcUZl
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) October 17, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर हाथों में तलवार है और उसके पास एक बंदर बैठा है, जो बंदर का हाथ पकड़कर उसे करीब तीन से चार बार अपने सिर पर तलावर मारने का अभ्यास करवाता है, लेकिन अंत में वो जब उसका हाथ छोड़ता तो बंदर उसके सिर पर जोर से वार कर देता है. जिसे देख लोगों कीं हंसी छूट जाती है.
इस वीडियो को @RexChapman नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट शेयर किया है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने कमेंट्स किया है. एक यूज़र ने लिखा- मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा. बता दें, इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 लाख से अधिक व्यूज, 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और लगभग 3500 रीट्वीट मिल चुके हैं. इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद लोग ख़ूब हंस रहे हैं. आपको ये स्टोरी कैसी लगी? हमें कमेंट करके बताइएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं