
Social Media Viral Video: शादियों में आजकल दुल्हन की कुछ हटके एंट्री का स्टाइल ट्रेंड में है. कभी दुल्हन नाचती हुई एंट्री लेती है तो कभी फुल स्वैग में बाइक चलाती मंडप तक पहुंचती है. सोशल मीडिया पर दूल्हा और दुल्हन के एंट्री का एक ऐसा ही कमाल का वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर अपने रथ से नीचे उतर रहा होता है कि तभी उसके साथ कुछ ऐसा होता है कि सभी हंस पड़ते हैं.
दूल्हे का फिसला पैर
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी में सजा दूल्हा, भारी भरकम लहंगे से लदी दुल्हन को गोद में उठाकर शादी वाले रथ से नीचे उतर रहा होता है कि तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह लड़खड़ाता हुआ नीचे बैठ जाता है. इसे देख वहां मौजूद लोगों की हंसी निकल जाती है, वहीं सोशल मीडिया भी पर लोग इस वीडियो को देख खूब मजे ले रहे हैं. हालांकि दूल्हे के इस बात की तारीफ भी हो रही है कि लड़खड़ाने के बावजूद वह दुल्हन को खरोच तक नहीं आने देता और न ही गोद से गिरने देता है, बल्कि प्यार से उसे किस कर लेता है.
लोग बोले- अब तो हो गई बेइज्जती
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, नाइस भाई, भाभी को गिरने नहीं दिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कोई बात नहीं हो गई बेइज्जती अब. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, लड़की से ज्यादा तो उसके कपड़े में वेट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं