विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2022

स्कूल जा रही थी बच्ची, गाड़ी से पड़ा कीचड़, IAS ने कहा- 'रास्ते में बच्चों को देख गाड़ी धीमी करें'

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्चे के कपड़े गंदे हो गए हैं. स्कूल जाते हुए इस बच्ची को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों से गुजारिश की है कि जब भी कोई दिखे तो गाड़ी स्लो कर दें ताकि किसी को परेशानी ना हो.

स्कूल जा रही थी बच्ची, गाड़ी से पड़ा कीचड़, IAS ने कहा- 'रास्ते में बच्चों को देख गाड़ी धीमी करें'

अपने देश में कई ऐसी सड़कें हैं, जो पूरी तरह से अच्छी नहीं है. इस वजह से पानी जमा रहता है. ऐसे में सड़क पर यात्रा करने वाले लोग बड़े ही सावधानी से गुजरते हैं. अमूमन देखा जाता है कि ऐसी सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त लोग धीमी कर देते हैं, वहीं कुछ लोग मौज मस्ती में अपनी गाड़ी को स्पीड में चलाते हैं. इस कारण सड़क पर चल रहे लोगों को परेशानी होती है. एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर मौजूद है. इस तस्वीर को आईएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक बच्ची का स्कूल ड्रेस और चेहरा कीचड़ से गंदा हो गया है. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र भड़क रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद आपको भी बुरा लगेगा.

देखें  तस्वीर

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्चे के कपड़े गंदे हो गए हैं. स्कूल जाते हुए इस बच्ची को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने लोगों से गुजारिश की है कि जब भी कोई दिखे तो गाड़ी स्लो कर दें ताकि किसी को परेशानी ना हो.

इस तस्वीर को अधिकारी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- बच्चे स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में गाड़ी थोड़ी धीमी कर दीजिए. इस तस्वीर को 26 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत बुरे लोग होते हैं. एक बच्ची के साथ ऐसा करना गलत है. वहीं एक अन्य यूज़र ने भड़कते हुए कहा है- लोगों को परेशान करके क्या मिलता है.

वीडियो देखें- मुंबई में Liger के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह ने किया जमकर डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com