
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हीं चिड़िया शिकार के लिए पहली बार घोंसले से बाहर निकलती है. उसे लगता है कि जैसे उसकी मां मुंह में भोजन देती है, वैसे ही मुंह में कीड़ा आ जाएगा. वो बार-बार कीड़े के पास जाकर मुंह खोल रही है, मगर कीड़ा बार-बार दूर भागने की कोशिश में है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
देखें वायरल वीडियो
Birds are fed by their parents in their infancy. When the time comes to feed themselves, there can be some confusion when the food does not go into their mouth by itself.. pic.twitter.com/dg0SzCXhDh
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 7, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नन्हीं चिड़िया मुंह खोल कर कीड़े के नज़दीक जा रही है. चिड़िया को लग रहा है कि भोजन सीधे उसके मुंह में चला आएगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @buitengebieden ट्विटर यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर कई यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
@buitengebieden ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- चिड़िया को इसके पैरेंट्स खिलाते थे. जब शिकार करने की बारी आई तो ये दुविधा में आ गई. इसे ये समझ में नहीं आ रहा है कि भोजन खुद मुंह में नहीं आएगा.
इस वीडियो को 37 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 65 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है.
इस वीडियो को भी देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं