विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

रूस के हमले से बिछड़ गया था कुत्ता, बाद में मिलने पर अपने मालिक के गले मिला, वीडियो रुला देगा

ये बात पूरी दुनिया को पता है कि कुत्ते से वफादार दूसरा कोई जानवर नहीं होता. अपने मालिक के लिए यह जान तक दे देता है, वहीं माालिक से बिछुड़ कर रह नहीं पाता. सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई कुत्ते से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है.

रूस के हमले से बिछड़ गया था कुत्ता, बाद में मिलने पर अपने मालिक के गले मिला, वीडियो रुला देगा

ये बात पूरी दुनिया को पता है कि कुत्ते से वफादार दूसरा कोई जानवर नहीं होता. अपने मालिक के लिए यह जान तक दे देता है, वहीं माालिक से बिछुड़ कर रह नहीं पाता. सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई कुत्ते से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आपका दिल भर जाएगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता कैसे अपने मालिक से मिलने के बाद गले मिल रहा है. दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ये कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ गया था. जब मिला तो इंसानों की तरह गले लगने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

ये वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. रूस के आक्रमण के कारण ये कुत्ता अपने मालिक से बिछड़ गया था, जब मिला तो इसका प्यार और इमोशन देखने लायक था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बच्चे की तरह अपने मालिक से लिपट गया. ऐसा लग रहा है, जैसे ये भी हमारी तरह बिछुड़ने से डरते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को 42 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई दिल छू लेने वाले कमेंट्स देखने को मिले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, Dogs Video, Animal Funny Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com