कुत्ता इंसानों का सबसे वफ़ादार साथी होता है. हमेशा हमारे साथ रहता है और हमारे साथ ही खेलता-कूदता है. इंसान कुत्तों पर अन्य जानवरों से ज़्यादा भरोसा भी करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कुत्ते हमारे सुख-दुख में भी शामिल रहते हैं. सोशल मीडिया पर कुत्तों के कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये इंसान से जुड़कर रहते हैं. कई बार हमारी सुरक्षा में ये अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुत्ता एक छोटे बच्चे को खेलने के लिए बॉल दे रहा है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी बच्चे को बॉल दे रहा है. बच्चा अपनी बेबी ट्रॉली में बैठा हुआ है. बच्चे के पास कोई मौजूद नहीं होता है. ऐसे में कुत्ता अपनी मुंह से बच्चे को बॉल दे रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को वायरल हॉग ने शेयर किया है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती ने शराब दुकान में की तोड़फोड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं