कई बार हमारी नज़रों के सामने कुछ ऐसी चीजें आ जाती हैं, जिन्हें देखकर हमारे अंदर भी एक जुनून और आशा जाग उठती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको भी प्रेरणा मिलेगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक बच्चा सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रहा है और साथ ही वो पढ़ाई भी कर रहा है. ये फोटो आईएएस ऑफिसर ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने शेयर की है. फोटो शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “हो कही भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.” फोटो में जो बच्चा दिख रहा है उसका नाम पुष्पेंद्र साहू है, जो 7वीं क्लास में पढ़ता है.
“हो कही भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.”
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 10, 2021
पुष्पेंद्र साहू. कक्षा: 7
(सौजन्य: ओम प्रकाश चतुर्वेदी) pic.twitter.com/YH1iQ8sB31
इस फोटो पर अबतक 28 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं और फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बच्चे का जुनून और उसकी मेहनत देखकर लोग कमेंट में लिख रहे हैं, कि ये बच्चा बड़ा होकर अफसर बनेगा और अपने परिवार का नाम रोशन करेगा. वहीं, कुछ लोग सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
हो कही भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। @AwanishSharan सर , आपके ट्वीट से उपर्युक्त वाक्य लिए गए है, एवं पिक्चर मेरे द्वारा आज NH30 में ली गई है । He is pushpendra sahu studying in class 7. pic.twitter.com/XhK2mBMLky
— Om Prakash Chaturvedi (@OPChaturvedi7) January 10, 2021
खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही...
— LOMASH CHANDRAKAR (@lomashgautam99) January 10, 2021
सब होगा हासिल तू अपने जिद पे अड़ तो सही ll
???? #जयगुरुदेव ????
ये बालक एक दिन IAS जरूर बनेगा।
— Ashish Mishra (@asapumu) January 10, 2021
लगन ❤
— ANJANEYA (@anjanikumar41) January 10, 2021
बढ़े चलो वीर तुम बढ़े चलो
— Avneesh Bajpai bjp (@AvneeshBajpai3) January 10, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं