विज्ञापन

LIVE उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 | UK Board Class 10th Result

Enter Roll Number *
I agree to the Terms & Conditions as well as Our Privacy Policy
Disclaimer: The exam results and marks presented on this website are obtained from third-party sources deemed reliable. These results are provided solely for informational purposes. We expressly disclaim any responsibility for inaccuracies or errors in the data. Users, including examinees and the general public, are strongly encouraged to verify the exam results and marks with the official records maintained by the Examining Authority. Any actions taken based on the information provided on this website are at the user's own risk.

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अपडेट (UK Board Class 10th Result 2025)

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार खत्म होने वाला है. यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने की डेट घोषित हो गई है. यूके बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा. सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम घोषित किए जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in/ पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे. इसके अलावा स्टूडेंट्स ndtv.in पर भी परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ndtv.in के एजुकेशन पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन मिल जाएगा.

इस साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्र और छात्राएं भाग लिए थे. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए 3 मार्च 2025 से लेकर 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गईं.बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड इस साल उत्तराखंड बोर्ड दसवीं में कुल 1,15,606 छात्र-छात्राओं ने रजिस्टर किया. परीक्षा के लिए राज्य में 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परिणाम चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी.

टॉप करने वाले को मिलेगा स्पेशल ईनाम

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 में पास करने वाले छात्रों को उत्तराखंड शिक्षा विभाग की तरफ से पुरस्कार दिया जाएगा.टॉप 5-10 छात्रों को एक शैक्षिक दौरे पर जाने का मौका दिया जाएगा, जिससे उन्हें देश के विभिन्न क्षेत्रों का पता लगाने का मौका मिलेगा. इस पहल का उद्देश्य उनके सीखने के अनुभवों का विस्तार करना और उन्हें विभिन्न शैक्षिक वातावरण से परिचित कराना है.

ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक (How to check UK Board Results)

स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
यूबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने विवरण की जांच करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें.

Latest Board Results Stories

FAQ

यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कब घोषित किए जाएंगे?

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, धर्मशाला (UBSE Dharamshala) द्वारा यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा अप्रैल 2025 में हो सकती है. बता दें कि पिछले साल 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गे थे.  

मैं अपना यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कहां देख सकता हूं?

यूके बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकता है. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. एनडीटीवी के इस पेज पर जाकर स्टूडेंट को मांगी गई बेसिक जानकारियां जैसे अपना नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन नंबर आदि दर्ज करना होगा. 

यूके बोर्ड 10वीं की परीक्षा कब हुई थी?

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने 4 जनवरी, 2025 को यूके 10वीं डेट शीट 2025 जारी की थी. बोर्ड ने 1 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक यूके बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का आयोजन किया था.

यूके बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 के लिए कितने छात्र पंजीकृत?

इस साल उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,15,606 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
 

राज्य में कितने परीक्षा केंद्रों पर हुई थी यूके बोर्ड 10वीं की परीक्षा ?

राज्य भर के 1245 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,13,690 छात्रों के लिए यूके बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन किया गया था.