विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जेब से बच्चे ने निकाला पेन, देखिए फिर सीएम ने क्या किया?

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों में जनता से संवाद कर रहे हैं. इसी बीच एक बच्चे को गोद में रखे हुए हैं. अब बच्चा तो बच्चा है, उसे क्या पता कि वो मुख्यमंत्री की गोद में है. उस बच्चे ने मुख्यमंत्री साहब के पेन को रखने की कोशिश की.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की जेब से बच्चे ने निकाला पेन, देखिए फिर सीएम ने क्या किया?

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को जनता का मुख्यमंत्री कहा जाता है. जनता के लिए वे सदैव खड़ रहते हैं. अभी आंध्र प्रदेश बाढ़ से परेशान है. ऐसे में सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक 8 महीने के बच्चे को गोद में ले कर बच्चों से संवाद कर रहे हैं. तभी वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा बार-बार मुख्यमंत्री की कमीज में रखे पेन को उठाने की कोशिश कर रहा है. इस बीच में पेन गिर जाता है, जिसके बाद मुख्यमंत्री अपने पेन को बच्चे को गिफ्ट कर देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों में जनता से संवाद कर रहे हैं. इसी बीच एक बच्चे को गोद में रखे हुए हैं. अब बच्चा तो बच्चा है, उसे क्या पता कि वो मुख्यमंत्री की गोद में है. उस बच्चे ने मुख्यमंत्री साहब के पेन को रखने की कोशिश की. पेन गिर जाता है, ऐसे में मुक्यमंत्री साहब बच्चे को पेन दे देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग मुख्यमंत्री को सलाम कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंच करते हुए लिखा है कि वाकई में मुख्यमंत्री जनता के मुख्यमंत्री हैं. वहीं कई लोग कह रहे हैं कि वाकई में बच्चे भगवान के रूप में होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश की खबरें, वायरल खबरें, Andhra Pradesh, Viral News, Trending News, Jagan Mohan Raddy, Andhra Prades
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com