विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2018

इस बिल्ली के हैं दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

दो चेहरों वाली बिल्ली का जन्म 12 दिसंबर को हुआ है. इसका नाम बेट्टी बी रखा गया है. इसका फेसबुक अकाउंट भी है जिसमें काफी फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं.

इस बिल्ली के हैं दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक, सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस बिल्ली के दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक हैं.
नई दिल्ली: एक बिल्ली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये कोई नॉर्मल बिल्ली नहीं है. इसके दो मुंह, तीन आंखें और दो नाक हैं. दो चेहरों वाली बिल्ली का जन्म 12 दिसंबर को हुआ है. इसका नाम बेट्टी बी रखा गया है. इसका फेसबुक अकाउंट भी है जिसमें काफी फॉलोअर्स बढ़ते जा रहे हैं. आमतौर पर ऐसे जन्म लेने वाले जीव ज्यादा देर दिनों तक जिंदा नहीं रह पाते. लेकिन ये बिल्ली सही सलामत है और नॉर्मल जिंदगी जी रही है. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

VIDEO: विराट-अनुष्का ने साउथ अफ्रीका में मनाया नया साल, किया भांगड़ा और जमकर की शॉपिंग
 
two faces cat

daily mail की खबर के मुताबिक, साउथ अफ्रीका में पैदा हुई ये बिल्ली को खाना खिलाना काफी मुश्किल होता है. इसे ट्यूब के जरिए हर 2 घंटे में खाना खिलाना पड़ता है. इसको बचाने वाले व्यक्ति ने बिल्ली की छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखा. उनका कहना है- ''उसके अंदर अच्छे से दूध नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके बाद वो काफी संघर्ष कर रही है. दूध के अंदर जाते ही वो उल्टी कर देती है. लेकिन मैंने सोचकर रखा है कि मैं इसे जिंदगी जीने के लिए हर मुमकिन कोशिश करूंगा.''

गूगल होम से बातचीत को लेकर बुजुर्ग महिला का यह वीडियो हुआ वायरल... आप भी इसे देखकर हो जाएंगे लोटपोट



सोशल मीडिया पर इस बिल्ली को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसकी तस्वीरें और वीडियो काफी शेयर कर रहे हैं. कई लोग इसे असली शेर मान रहे हैं तो कोई इसे भगवान का अवतार मान रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com