काम से छुट्टी पाने के लिए आप क्या करेंगे? संभवतः अपने सीनियर या बॉस से छुट्टी देने के लिए कहेंगे. लेकिन अमेरिका के एरिजोना (Arizona) के शहर कूलिज के 19 साल के एक फैक्ट्री के कर्मचारी ने छुट्टी पाने के लिए कुछ अनोखा ही काम कर डाला. उसने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली.
डेली मेल के मुताबिक, 19 साल के ब्रैंडन सूल्स (Brandon Soules) ने काम से छुट्टी लेने के लिए अपने अपहरण की आशंका जताई. पुलिस के अनुसार, उन्होंने सॉल्स, जो द टायर फैक्ट्री में काम करते थे उसको एक पानी के टॉवर के पास पाया. उसके हाथ बेल्ट से बंधे थे और उसके मुँह में कपड़ा भरा हुआ था. उसे वहीं से जाते हुए एक राहगीर ने देखा था.
उसने पुलिस को बताया, कि उसका अपहरण दो लोगों ने किया था. उन्होंने उसे बेहोश कर दिया और पानी के टॉवर से निकलने से पहले उसे एक वाहन में इधर-उधर फेंक दिया. उसने दावा किया, कि उन्होंने उसका अपहरण कर लिया था, क्योंकि उसके पिता ने शहर के चारों ओर पैसे छिपाए थे.
Brandon Soules Wiki - Brandon Soules Bio
— Wikitrusted (@Wikitrusted1) February 23, 2021
The man named Brandon Soules was arrested last week after being convicted of lying to law enforcement officers, Coolidge police in Arizona said in a statementoutlining a plan that they believe could be excusedhttps://t.co/7zgvHOYs9j pic.twitter.com/gXfrmT51Yi
हालांकि, बाद में जब कूलिज के जासूसों ने जांच की, तो उन्हें कोई सबूत नहीं मिला कि अपहरण या हमला हुआ था. उन्होंने उसकी कहानी से मेल खाने के लिए निगरानी वीडियो देखने की भी कोशिश की, लेकिन यह सब सच नहीं था.
एक स्थानीय प्रकाशन के अनुसार, द कूलिज एग्जामिनर, सौलेस ने बाद में पुलिस से स्वीकार किया कि उसने काम से छुट्टी लेने के बहाने साजिश रची थी. उसे इस गलत जानकारी के लिए 17 फरवरी, 2021 को गिरफ्तार किया गया था.
एक अधिकारी ने एबीसी को बताया, "उसने हमें बताया किया कि उसने सबसे पहले अपने मुंह में एक कपड़ा भरवाया और बाद में उसने खुद अपनी बेल्ट उतार ली और अपने हाथों को अपनी बेल्ट से बांध दिया और जमीन पर लेट गया और सड़क के किनारे खड़ा हो गया, जहां कोई भी उसे देख सकता था. "
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं