
फैन ने रविंद्र जडेजा की तारीफ करते हुए कहा अजय. जिसे सुन भड़क गए जडेजा.
नई दिल्ली:
फैन कोई तारीफ करे तो अच्छा लगता है. लगता है जिसके लिए खेले उनको खुशी हुई. लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर रविंद्र जडेजा को फैन की तारीफ इतनी बुरी लगी कि उनके स्ट्यूपिड और गंवार कह डाला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा निकाला. फैन से गलती ये हो गई कि उनको अजय जडेजा कह डाला. जिसके बाद उनका गुस्सा आसमान तक पहुंच गया.
पढ़ें- क्रिकेट के अलावा घुड़सवारी और तलवारबाजी में भी माहिर हैं 'सर' जडेजा, जानें 6 खास बातें
तीसरा टेस्ट खेलने केबाद मिली तारीफ
हुआ यूं कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच खत्म हो चुका था. तभी उनके पास एक फैन आया और उनकी तारीफ करने लगा. लेकिन उससे गलती ये हो गई कि उसने उन्हें 'रवींद्र' की बजाए 'अजय' कह दिया. उन्होंने खुद ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा- 'वेल बॉल अजय, आपने पिछले मैच में बहुत शानदार बॉलिंग की. देश के लिए 9 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका हूं और अब भी लोग मेरा नाम नहीं जानते. #बेवकूफी #गंवार" जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया. बता दें, अजय जडेजा टीम इंडिया के शानदार प्लेयर थे जो काफी समय टीम इंडिया के साथ रह चुके हैं.
पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर रवींद्र जडेजा बोले, 'मैं इस बात को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हूं..'
तीसरे टेस्ट में किया था शानदार परफॉर्म
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रविंद्र जडेजा ने शानदार परफॉर्म किया था. पहली इनिंग में उन्होंने 86 रन देकर दो विकेट लिए थे वहीं दूसरी इनिंग में 81 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे. इसलिए फैन ने जडेजा की तारीफ की. लेकिन एक गलती से जडेजा काफी भड़क गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पढ़ें- क्रिकेट के अलावा घुड़सवारी और तलवारबाजी में भी माहिर हैं 'सर' जडेजा, जानें 6 खास बातें
Someone came to me and said“well ball ajay. you bowled brilliantly in last match”.played 9 years of international cricket for country and still ppl dont remember my name.#stupidity #gavaar
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) December 8, 2017
तीसरा टेस्ट खेलने केबाद मिली तारीफ
हुआ यूं कि श्रीलंका के खिलाफ तीसरा मैच खत्म हो चुका था. तभी उनके पास एक फैन आया और उनकी तारीफ करने लगा. लेकिन उससे गलती ये हो गई कि उसने उन्हें 'रवींद्र' की बजाए 'अजय' कह दिया. उन्होंने खुद ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा- 'वेल बॉल अजय, आपने पिछले मैच में बहुत शानदार बॉलिंग की. देश के लिए 9 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुका हूं और अब भी लोग मेरा नाम नहीं जानते. #बेवकूफी #गंवार" जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हो गया. बता दें, अजय जडेजा टीम इंडिया के शानदार प्लेयर थे जो काफी समय टीम इंडिया के साथ रह चुके हैं.
पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर रवींद्र जडेजा बोले, 'मैं इस बात को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हूं..'
तीसरे टेस्ट में किया था शानदार परफॉर्म
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में रविंद्र जडेजा ने शानदार परफॉर्म किया था. पहली इनिंग में उन्होंने 86 रन देकर दो विकेट लिए थे वहीं दूसरी इनिंग में 81 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे. इसलिए फैन ने जडेजा की तारीफ की. लेकिन एक गलती से जडेजा काफी भड़क गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं