इंटरनेट पर बहुतेरे Youtuber मिल जाएंगे जो इंडियन फूड को ट्राइ करते हैं. विदेशी लोग आजकल ज्यादा ही इंडियन फूड को तवज्जो दे रहे हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि हमारा भोजन बहुत ही टेस्टी और मसालेदार होता है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद भी किया जाता है. अभी हाल ही में थाइलैंड के एक फूड व्लॉगर ने देसी साउथ इंडियन फूड का रिव्यू किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस यूट्यूबर ने 18 साउथ इंडियन फूड का स्वाद चखा है और अपना अनुभव वीडियो के जरिए शेयर किया है.
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि थाइलैंड का ये शख्स कैसे अपना एक्पीरियंस शेयर कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला इस शख्स को आम का अचार, आलू जीरा, पत्तागोभी पोरिया, पूरी, दाल, चना मसाला जैसे भोजन दे रही है.
इस शख्स ने अपने अनुभव के आधार पर कहा कि फूड बहुत ही बेहतरीन है. इसने बताया कि केले के पत्ते पर खाना परोसा जाना एक अच्छी परंपरा है. इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि भोजन पेट के लिए हेल्दी है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसे 44.6 हजार लाइक्स मिले हैं, वहीं इस वीडियो को 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं