विज्ञापन

VIDEO: सोलो ट्रिप के दौरान महिला को होटल में बेड के नीचे से आ रही थी बदबू, झांककर देखा तो कांप उठी रूह

जापान के एक होटल में थाईलैंड से आई महिला के साथ चौंकाने वाली घटना घटी. महिला को महसूस हुआ कि उसके कमरे में कोई और भी मौजूद है. जब उसने तलाश की तो बिस्तर के नीचे उसे जो दिखा वो डरा देने वाला था.

VIDEO: सोलो ट्रिप के दौरान महिला को होटल में बेड के नीचे से आ रही थी बदबू, झांककर देखा तो कांप उठी रूह
जापान ट्रिप पर गई थाईलैंड महिला के होटल रूम में बिस्तर के नीचे छिपा मिला अजनबी, वीडियो वायरल

Thailand Woman Found A Man Under Her Bed In Hotel Room: जापान घूमने गई एक थाईलैंड की महिला के साथ ऐसा वाकया हुआ, जिसे जानने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई दंग रह गया. महिला एक होटल के कमरे में ठहरी थी, लेकिन जल्द ही उसे ऐसा अहसास हुआ कि कमरे में उसके अलावा भी कोई मौजूद है. जब महिला ने ध्यान से जांच शुरू की तो उसके होश उड़ गए. दरअसल, महिला को बेड के नीचे से बदबू आ रही थी और जैसे ही महिला ने बेड के नीचे झांककर देखा, तो डर के मारे उसके हाथ-पैर ढीले पड़ गए.

Latest and Breaking News on NDTV

होटल में बेड के नीचे से आ रही थी बदबू (Japan hotel room incident)

महिला ने अपने इस सोलो ट्रिप के डरावने अनुभव का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह किस तरह अपने कमरे में असामान्य हरकतें महसूस करती है और फिर साहस जुटाकर पूरे कमरे की जांच करती है. इस दौरान महिला बिस्तर के नीचे छिपे व्यक्ति को देखकर स्तब्ध रह जाती है. बताया जा रहा है कि महिला ने तुरंत होटल स्टाफ और पुलिस को सूचना दी. इस बीच पुलिस के पहुंचने से पहले ही बेड के नीचे छिपा शख्स मौका पाते ही वहां से भाग निकला. 

बेड के नीचे से घूर रही थी आंखें (Woman finds man under bed)

बताया जा रहा है कि, पुलिस को छानबीन के दौरान कमरे में एक पावर बैंक और एक यूएसबी केबल मिला. इसके बाद घटना से सहमी महिला तुरंत होटल कैंसल कर के निकल गई और जब ​महिला ने जब होटल से लापरवाही के लिए मुआवजा मांगा, तो होटल वालों ने उसे मना कर दिया. इस घटना ने होटल सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग होटल प्रशासन को लापरवाही के लिए जमकर कोस रहे हैं. वहीं कई यूजर्स महिला की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं, जिसने समय रहते खतरे को भांप लिया और बड़ा हादसा होने से बचा लिया. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो शेयर कर बताई खौफनाक आपबीती (Thailand woman viral video)

महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @natalisi_taksisi पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे जापान के एक होटल के कमरे में बिस्तर के नीचे एक आदमी मिला. ये एक सेफ यात्रा होनी चाहिए थी, लेकिन जो हुआ उसने सब कुछ बदल दिया.' घटना के बाद महिला ने अपने अनुभव से सबको सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर जब वे अकेले यात्रा कर रहे हों. उनका कहना है कि होटल के कमरे में चेक-इन के बाद, हमेशा पूरी तरह से कमरे का निरीक्षण करना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके.

'सुरक्षा के साथ समझौता नहीं' (Solo travel safety)

यह वीडियो अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. जापान पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और होटल प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है. घटना ने सोलो ट्रैवल करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी का काम किया है कि कभी भी सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहिए. वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'इस होटल को हर बुकिंग प्लेटफॉर्म से बैन कर देना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके साथ जो हुआ वो काफी दुखद है. इस होटल पर तो कार्रवाई होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: