अमेरिका के टेक्सास में ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जो मकड़ी से नहीं डरते वो भी ये वीडियो देखकर मकड़ी से खौफ खा जाएंगे. बुधवार को एन्नेट अलानिज ग्वाजार्डो अपने काम से निकली थीं. रास्ते में उन्होंने एक डरावनी चीज देख ली. एक मकड़ी ने चमगादड़ को जाल में उलझाया हुआ था और उसके शिकार करने के फिराक में थी. ABC News की रिपोर्ट के मुताबिक, चमगादड़ की मौत हो चुकी है.
200 साल से खाली पड़ा है राजस्थान का ये गांव, लोगों ने कहा- 'भूत रहते हैं यहां...'
एन्नेट अलानिज ग्वाजार्डो ने फेसबुक पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 'कल सुबह काम करने के अपने रास्ते पर मैंने इसे हमारे घर की तरफ देखा.' भयावह तस्वीरों में एक विशाल मकड़ी दिखाई देती है, जो अपने से बड़े चमगादड़ को खा रही है. तस्वीरों के साथ एन्नेट अलानिज ग्वाजार्डो ने वीडियो भी शेयर किया है.
Bakrid 2019: बकरे का बदला... लड़के ने पीटा तो खड़े होकर किया Attack, देखें VIDEO
फेसबुक के इन दो पोस्ट पर कई हैरान करने वाले कमेंट आए हैं. एंटोमोलॉजिस्ट मैच बरटोन ने ABC News से बात करते हुए कहा- 'एन्नेट अलानिज ग्वाजार्डो ने जिस मकड़ी को देखा वो अरिओगोप अरेंटिया स्पाइडर है. जो मधुमक्खियां, मक्खियां और अपने से बड़े कीड़ों को खाती है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं