विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

सांप पानी में कर रहा था मछली का शिकार, शख्स ने फेंका कांटा तो हुआ ऐसा, देखें VIDEO

यूएस के टेक्सास में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टेक्सास के होस्टन में एक शख्स मछली पकड़ने गया तो उन्हें चौंकाने वाला अनुभव मिला.

सांप पानी में कर रहा था मछली का शिकार, शख्स ने फेंका कांटा तो हुआ ऐसा, देखें VIDEO
मछली पकड़ने के लिए फैलाया जाल, जैसे ही निकाला बाहर तो लिपटा मिला सांप.

यूएस के टेक्सास में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. टेक्सास के होस्टन में एक शख्स मछली पकड़ने गया तो उन्हें चौंकाने वाला अनुभव मिला. Sputniknews की खबर के मुताबिक, एक शख्स जिसका नाम चेज मैक्क्रे हैरिस काउंटी के लांग्हम क्रीक पर मछली पकड़ रहे थे. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर वो सन्न रह गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

मॉडल की कहानी सुन भावुक हो गईं स्मृति ईरानी, बोलीं- 'बेटियों की शादी तब हो जब...' देखें VIDEO

उन्होंने मछली पकड़ने के लिए काटे को नीचे डाला. जैसे ही मछली काटे में फंस गई तो उन्होंने ऊपर उठाया. देखा कि एक सांप मछली पर लिपटा हुआ है और मछली को खा रहा है. इंटरनेट पर ये वीडियो छाया हुआ है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. 

शख्स ने दो गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, दिया दहेज, बोला- 'नहीं तोड़ सकता किसी का दिल...' देखें VIDEO

पिछले महीने जुलाई में इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया था. जिसके 4.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. मछली का कांटा पकड़े शख्स ने कहा- मैंने चाकू के जरिए सांप को मछली से दूर करने की खूब कोशिश की. लेकिन मछली ने छोड़ा नहीं, लेकिन थोड़ी देर बाद मेरी कोशिश सफल हुआ और सांप ने मछली को छोड़ दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: