विज्ञापन
This Article is From May 19, 2024

कार की टक्कर से बेकाबू हुआ ट्रक, ब्रिज तोड़ते हुए नदी पर झूल गया, 1 घंटे हवा में अटकी रही सांस

देखें कैसे एक कार चालक की जरा सी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ, जिसकी वजह से आम लोगों समेत पूरा सिस्टम परेशान रहा. हादसे का वीडियो दिल दहलाने वाले हैं इसलिए जरा संभलकर देखिए.

कार की टक्कर से बेकाबू हुआ ट्रक, ब्रिज तोड़ते हुए नदी पर झूल गया, 1 घंटे हवा में अटकी रही सांस
Dashcam में कैद हुआ हादसा, वायरल वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

केंटकी (Kentucky) में एक सेमी ट्रक का एक्सीडेंट इतना खतरनाक हुआ कि, वो ब्रिज को तोड़ते हुए आगे निकल गया. ट्रक ड्राइवर की खुशकिस्मती ये थी कि, वो ट्रक पूरी तरह नदी में नहीं गिरा. हादसे के करीब एक घंटे बाद तक महिला ट्रक ड्राइवर बीच हवा में लटकी रही. उसकी जान बचाने के लिए जबरदस्त रेस्क्यू मिशन चलाया गया. ये घटना मार्च माह की है. अब जाकर उस ट्रक का डैश कैम वीडियो वायरल रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक कार चालक की जरा सी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ, जिसकी वजह से आम लोगों समेत पूरा सिस्टम परेशान रहा. हादसे के वीडियो दिल दहलाने वाले हैं. इसलिए जरा संभलकर देखिए.

हादसे का वीडियो

ये वीडियो केंटकी के Louisville ब्रिज का है. ये ब्रिज ओहियो रिवर पर बना हुआ है. इस ब्रिज पर मार्च माह में जबरदस्त हादसा हुआ था, जिसमें एक सेमी ट्रक ब्रिज को तोड़ता हुआ आगे निकल गया और नीचे की तरफ झूलने लगा. अब इतने समय बाद इस हादसे का डैश कैम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं. सेमी ट्रक ड्राइवर बहुत आराम से अपनी गाड़ी चला रही हैं. अचानक सामने से एक कार आती है और उनके ट्रक से टकरा जाती है. बैलेंस गड़बड़ाने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक पर काबू रखने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. सेमी ट्रक ब्रिज की बाउंड्री को तोड़ते हुए आगे निकल जाता है और हवा में लटक जाता है. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जाता है.

यहां देखें वीडियो

ये हुई कार्रवाई

कॉलिन रग नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है, साथ ही इससे जुड़ी जानकारी भी दी है, जिसके मुताबिक इस क्रैश के लिए 33 साल के Trevor W. Branham को जिम्मेदार माना गया है, जो तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. उनकी कार सिस्को सेमी ट्रेक्टर ट्रेलर टकराई. इसे चला रही थीं 26 साल की सिडनी थॉमस, जिन्होंने अपनी तरफ से हादसा रोकने की पूरी कोशिश की. इस क्रेश के बाद उन्हें नियमों के अनुसार चार्ज किया गया है. हालांकि, वो खुद क्रेश के बाद से व्हीलचेयर पर हैं.

ये भी देखें- Sodhi Returns: Tarak Mehta फेम सोढ़ी की घर वापसी, बताई गायब होने की वजह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com