केंटकी (Kentucky) में एक सेमी ट्रक का एक्सीडेंट इतना खतरनाक हुआ कि, वो ब्रिज को तोड़ते हुए आगे निकल गया. ट्रक ड्राइवर की खुशकिस्मती ये थी कि, वो ट्रक पूरी तरह नदी में नहीं गिरा. हादसे के करीब एक घंटे बाद तक महिला ट्रक ड्राइवर बीच हवा में लटकी रही. उसकी जान बचाने के लिए जबरदस्त रेस्क्यू मिशन चलाया गया. ये घटना मार्च माह की है. अब जाकर उस ट्रक का डैश कैम वीडियो वायरल रहा है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक कार चालक की जरा सी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ, जिसकी वजह से आम लोगों समेत पूरा सिस्टम परेशान रहा. हादसे के वीडियो दिल दहलाने वाले हैं. इसलिए जरा संभलकर देखिए.
हादसे का वीडियो
ये वीडियो केंटकी के Louisville ब्रिज का है. ये ब्रिज ओहियो रिवर पर बना हुआ है. इस ब्रिज पर मार्च माह में जबरदस्त हादसा हुआ था, जिसमें एक सेमी ट्रक ब्रिज को तोड़ता हुआ आगे निकल गया और नीचे की तरफ झूलने लगा. अब इतने समय बाद इस हादसे का डैश कैम वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं. सेमी ट्रक ड्राइवर बहुत आराम से अपनी गाड़ी चला रही हैं. अचानक सामने से एक कार आती है और उनके ट्रक से टकरा जाती है. बैलेंस गड़बड़ाने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक पर काबू रखने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता. सेमी ट्रक ब्रिज की बाउंड्री को तोड़ते हुए आगे निकल जाता है और हवा में लटक जाता है. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जाता है.
यहां देखें वीडियो
JUST IN: Dashcam footage released of the semi-truck that launched over the edge of the 2nd Street Bridge in Kentucky.
— Collin Rugg (@CollinRugg) May 16, 2024
33-year-old Trevor W. Branham has been charged for the crash.
Branham's Chevrolet truck can be seen speeding and swerving before weaving out of the way to avoid… pic.twitter.com/pfNJYJKOMg
ये हुई कार्रवाई
कॉलिन रग नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है, साथ ही इससे जुड़ी जानकारी भी दी है, जिसके मुताबिक इस क्रैश के लिए 33 साल के Trevor W. Branham को जिम्मेदार माना गया है, जो तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे. उनकी कार सिस्को सेमी ट्रेक्टर ट्रेलर टकराई. इसे चला रही थीं 26 साल की सिडनी थॉमस, जिन्होंने अपनी तरफ से हादसा रोकने की पूरी कोशिश की. इस क्रेश के बाद उन्हें नियमों के अनुसार चार्ज किया गया है. हालांकि, वो खुद क्रेश के बाद से व्हीलचेयर पर हैं.
ये भी देखें- Sodhi Returns: Tarak Mehta फेम सोढ़ी की घर वापसी, बताई गायब होने की वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं