
इंसानों की बस्ती में पहुंचे भालू को भगाने के लिए लोगों ने अपनाया खास तरीका.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्जीनिया में खाने की तलाश में इंसानों की कॉलोनी में पहुंचा काला भालू
खाने के लिए कचरे के डिब्बे को पलटने की कर रहा था कोशिश
तभी कचरे में बंधी गुड़िया जोर-जोर से हंसने लगे, घबराकर भाग गया भालू
यूपीआई की खबर के मुताबिक वर्जीनिया के इस इलाके में अक्सर भालू आ जाते हैं. भालू खाने की तलाश में कचरे के डिब्बों को पलट देते हैं, जिससे सड़क पर गंदगी फैल जाती है. कई बार वे कचरे के डिब्बे को तोड़ भी देते हैं. बार-बार कचरे के डिब्बे पर पैसे खर्च करने से बचने के लिए सालेम नाम के शख्स ने एक आइडिया ढूंढा. उसने घर के बाहर रखे कचरे डिब्बे में खिलौने की एक गुड़िया बांध दी. इस गुड़िया की खासियत यह है कि इसे हिलाने पर इससे जोर-जोर से हंसने की आवाज निकलने लगती है. रात के अंधेरे में भयानक आवाज सुनकर भालू भाग जाते हैं.
भारत में फसलों को बचाने के लिए अपनाया जाता है ऐसा ही तरीका
मालूम हो कि भारत के किसान वर्षों से पक्षियों से अपने खेत की रक्षा के लिए इस तरह के उपाय करते आ रहे हैं. अगर आप कभी खेत में गए होंगे तो गौर किया होगा कि वहां डंडे के सहारे एक मूर्ति खड़ी कर दी जाती है, जिसे देखकर आभास होता है कि वह कोई इंसान है. इस मूर्ति को बिजूका कहते हैं. इसे देखते ही पक्षी खेत में आने की हिम्मत नहीं करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं