टेनिस टूर्नामेंट में एक 16 साल की बॉल गर्ल को अंपायर द्वारा सेक्सिस्ट टिप्पणी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इटली के शहर फ्लोरेंस में हो रहे मेन्स टेनिस टूर्नामेंट में 46 वर्षीय अंपायर जियानलुका मोसेरेला (Gianluca Moscarella) ने 16 साल की बॉल गर्ल पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया.
ये भी पढ़ें: सिख से विदेशी ने कहा- 'अपनी पगड़ी हटाओ, बाल काटो...' मिला ऐसा करारा जवाब, देखें VIDEO
लड़की पास की ही एक चेयर पर बैठी थी. तभी अंपायर कहता है 'तुम बहुत अच्छी लग रही हो, बहुत सेक्सी हो...''जिस पर बॉल गर्ल ने थैंक्यू कहा, जिसके बाद वो कहता है- क्या तुम ठीक हो? यहां बहुत गर्मी है. क्या तुम्हें गर्मी लग रही है? शारीरिक या भावनात्मक रूप से?'' लड़की दोनों ही सवालों का जवाब देती है. जियानलुका मोसेरेला ने बीच में टोकते हुए कहा- ''तुम इतनी गर्मी सहन नहीं कर पाओगे.''
ये भी पढ़ें: नदी किनारे नहा रही थी महिला, पैर फिसला और पानी में डूबते ही हुई बेहोश...6 किलोमीटर आगे हुआ ऐसा
BREAKING VIDEO! More about the umpire behaviour in that match. Said to ballgirl "“You are fantastic” “Very sexy” “Are you ok? It's hot. Do you feel hot? Phisically or emotionally?” Is this acceptable addressed to a young girl even if said "as a joke"?https://t.co/IUHEZ5oySa
— Stefano Berlincioni (@Carretero77) September 29, 2019
CNN के मुताबिक, एटीपी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ''इस मामले के बाद मोसेरेला को टूर्नामेंट से तुरंत बर्खास्त कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.'' वीडियो वायरल होने के बाद लोग अंपायर की खूब आलोचना कर रहे हैं और वो इस बात से खुश हैं कि अंपायर को टूर्नामेंट से बाहर निकाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, वहीं मंत्री जी ने करोड़ों का सरकारी विज्ञापन दिला दिया अपने ही अखबार को...
Totally unacceptable.
— LaWanda (@lawanda50) September 29, 2019
Totally NOT acceptable and he should be dismissed.
— David Waldstein (@DavidWaldstein) September 30, 2019
Ok, two options : Moscarella is crazy, or looking for a lifetime ban.
— TD (@TennisWR) September 29, 2019
Ban him for life
— Bev Gribble (@BevGribble) September 29, 2019
ट्विटर पर लोग चाहते हैं कि अंपायर को जिंदगी भर के लिए बैन किया जाए. बता दें, जांच जारी है... फिलहाल अंपायर को बर्खास्त किया गया है. आगे उस पर लाइफ टाइम बैन लग सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं