तेलंगाना (Telangana) में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक कुत्ता तेज बहती नदी के बीच फंस गया था. जिसको बचाने के लिए होम गार्ड जवान जेसीबी से नदी (Home Guard Jawan Rescues Dog) में उतर गया, जिसके लिए उसकी खूब तारीफ हो रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है. जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि होम गार्ड जेसीबी पर बैठा हुआ है और तेजी बहती नदी में उतरता है. वो झाड़ी पकड़कर कुत्ते के करीब जाता है और उसे पकड़कर जेसीबी पर रख देता है. तेलंगाना के होम गार्ड का नाम मुजीब बताया जा रहा है. दरहसल कुत्ता नगरकुरनूल में तेज बहती नदी के पास झाड़ियों में फंस गया था. होम गार्ड ने सूझबूझ से उसकी जान बचाई.
देखें Video:
#WATCH Telangana Home Guard jawan, Mujeed rescues a dog stuck in thick bushes at the bank of an overflowing stream in Nagarkurnool (16.09.20) pic.twitter.com/Se6V7VE1AC
— ANI (@ANI) September 17, 2020
इस वीडियो को एएनआई ने 17 सितंबर की दोपहर में शेयर किया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 700 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग होम गार्ड की खूब तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
salute
— Manish (@manibhaii16) September 17, 2020
endangered his own life
Some positivity in this ocean of negativity ....
— Ashutosh Shankar اشوتوش (@idelhi_1991) September 17, 2020
I got tears in my eyes.Humanity
— Amrita (@5amritap) September 17, 2020
Hats off, Mujeed. You deserve appreciation.
— Unity In Diversity (@TwitTheMan) September 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं