
KL Rahul हमेशा चौके-छक्कों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार वो अलग मामले में सुर्खियां बटौर रहे हैं. पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस निधी अग्रवाल के साथ उनका नाम जोड़ा गया. जिसके बाद उन्होंने सिर्फ दोस्त बताया. लेकिन अब उनकी एक कनवर्जेशन वायरल हो रही है. जिसके बाद उनके लव लाइफ की चर्चा हर जगह हो रही है.
मेसी ने पूरी की फैन की ये विश, वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे महान है ये खिलाड़ी
जिसके साथ उन्होंने सभी के सामने बात की वो हैं पजाब की शानदार एक्ट्रेस Sonam Bajwa. उनकी एक फोटो में राहुल उनसे बात करते दिखे. 6 दिन पहले सोनम ने एक फोटो पोस्ट की थी. जिसमें लिखा था- 'सूर्यास्त देखते हुए तुम्हारें बारे में सोच रही हूं.' जिसके बाद नीचे केएल राहुल का कमेंट आ गया.

राहुल का नाम पहले भी कई लड़कियों के साथ जोड़ा जा चुका है. इससे पहले उनका नाम मॉडल नाहर से जोड़ा गया था. उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसके बाद उनका नाम निधी अग्रवाल के साथ जोड़ा गया. दोनों को एक रेस्टॉरेंट में साथ देखा गया था. अब उनकी सोनम बाजवा के साथ चेट वायरल हो रही है. बता दें, हालही में सोनम बाजवा की 'कैरी ऑन जट्टा-2' रिलीज हुई है. जो सुपरहिट साबित हुई.
मेसी ने पूरी की फैन की ये विश, वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे महान है ये खिलाड़ी
जिसके साथ उन्होंने सभी के सामने बात की वो हैं पजाब की शानदार एक्ट्रेस Sonam Bajwa. उनकी एक फोटो में राहुल उनसे बात करते दिखे. 6 दिन पहले सोनम ने एक फोटो पोस्ट की थी. जिसमें लिखा था- 'सूर्यास्त देखते हुए तुम्हारें बारे में सोच रही हूं.' जिसके बाद नीचे केएल राहुल का कमेंट आ गया.


नीचे केएल राहुल ने लिखा- बस एक कॉल दूर सोनम बाजवा. जिसके बाद सोनम ने हार्ट इमोजी बनाकर राहुल से रात को डेट के लिए पूछा. केएल राहुल ने कंफ्यूज इमोजी डालते हुए सोनम बाजवा को टैग किया. जिसके बाद सोनम ने फनी रिप्लाई दिया. सोशल मीडिया पर उनकी ये चेट काफी वायरल हो रही है. बता दें, केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में शानदार परफॉर्मेंस दी है. वो किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं और फिलहाल वो टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टूर पर हैं.
VIDEO: वरमाला के समय दुल्हन को रिश्तेदार ने उठाया गोद में, फिर मारा जोरदार चांटा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं