एक स्कूल टीचर का अपने छात्रों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर शेयर की गई इस क्लिप ने लोगों को निराशा में डाल दिया है और सभी को यह बताने के लिए प्रेरित किया है कि कैसे वीडियो बुनियादी शिष्टाचार के लिए एक बड़ा झटका है, जिसका एक शैक्षणिक संस्थान में पालन किया जाना चाहिए.
क्लिप की शुरुआत वायरल गाने पतली कमरिया मोरी (Patli Kamariya Mori) पर डांस कर रहे छात्रों की एक क्लास से होती है. जैसे ही कैमरा घूमता है, क्लास टीचर को भी छात्रों के साथ गाने पर थिरकते देखा जा सकता है. कई स्कूली शिक्षक पहले भी अपने छात्रों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए वायरल गानों पर डांस करने के लिए वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को नाराज कर दिया है.
देखें Video:
mera desh badal raha hai, aage badh raha hai 👍🏻 pic.twitter.com/LDK4NtaLvr
— . (@stormiismykid) December 26, 2022
वीडियो को 47 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कुछ ने लिखा कि इस तरह का व्यवहार शिक्षक-छात्र के रिश्ते को कैसे प्रभावित कर सकता है. कई लोगों ने बताया कि इस तरह के डांस वीडियो इंस्टाग्राम तक ही सीमित होने चाहिए और क्लासरूम में नहीं लाए जाने चाहिए.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "इसीलिए शिक्षा की गुणवत्ता खराब हो रही है." दूसरे ने लिखा, "यह गैर जिम्मेदाराना है." तीसरे ने कहा, "बिल्कुल मजाकिया नहीं." चौथे ने लिखा, "क्या अब यही शिक्षा है?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं