विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2021

शेर ने बीच जंगल में छोड़ा अपने बच्चों को, तो शावकों ने पीछे लगा दी दौड़ और फिर... देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शेर (Lion) और उसके बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. शेर अपने बच्चों को अपने से अलग (Lion dad tries to ditch his kids) कर रहा है और उनसे दूर भाग रहा है.

शेर ने बीच जंगल में छोड़ा अपने बच्चों को, तो शावकों ने पीछे लगा दी दौड़ और फिर... देखें Viral Video
शेर ने बीच जंगल में छोड़ा अपने बच्चों को, तो पीछे लगा दी दौड़ और फिर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक शेर (Lion) और उसके बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बीच जंगल में शेर और उसके बच्चों को साथ देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर अपने बच्चों को अपने से अलग (Lion dad tries to ditch his kids) कर रहा है और उनसे दूर भाग रहा है. इस वीडियो को शानदार संदेश के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर अपने चार शावकों के साथ खड़ा है. वो धीरे-धीरे दूर जाने लगता है. पिता को दूर जाता देख शावक भी पीछे दौड़ लगा देते है. यहां शेर जिम्मेदारियों से छुटकारा पाने के लिए शावकों को छोड़कर जाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन शावक उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर यूजर श्रीला रॉय ने शेयर किया है.

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिम्मेदारियों से भागना इतना आसान नहीं होता.'

देखें Video:

ट्विटर पर इस वीडियो को 6 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 

यह वीडियो काफी पुराना है. इस वीडियो को चार साल पहले 2018 में यूट्यूब पर शेयर किया गया था. जहां इसको 16 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को तनज़ानिया के सेरनगेटी नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इसके कैप्शन में बताया गया है कि शेर अपने बच्चों को दूर करने की कोशिश कर रहा है.

ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com