देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा है. चारों ओर लोग परेशान हैं, कोई पैसों के लिए तो कोई इलाज और दवा के लिए. ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा दरीब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में तमिलनाडु( Tamil Nadu) में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल (bicycle) खरीदने के लिए बचाए गए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister MK Stalin's relief fund for Covid-19) में दान करके लोगों का दिल जीत लिया है.
तमिलनाडु में रहने वाले इस छोटे बच्चे हरीश (Hariswarman) ने अपने पिता इलंगोवन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1000 रुपये दान किए हैं. मदद राशि के साथ ही उसने अपने हाथ से लिखा हुए एक नोट भेजा, जिसमें उसने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लोगों की मदद करने के लिए कहा.
ஹரீஸ்வர்மன் என்ற சிறுவன் தனக்கு மிதிவண்டி வாங்குவதற்காக வைத்திருந்த உண்டியல் தொகையை #COVID19 தடுப்பிற்காக முதலமைச்சர் நிவாரண நிதிக்கு அனுப்பிய செய்தி கேட்டு நெகிழ்ந்தேன்.
— M.K.Stalin (@mkstalin) May 9, 2021
இத்தகைய உணர்வே தமிழகத்தின் வலிமை!
சிறுவனுக்கு மிதிவண்டி வாங்கிக் கொடுத்து தொலைபேசியில் அழைத்து வாழ்த்தினேன் pic.twitter.com/vNtWpj5SCe
बता दें कि ये बच्चा जिसका नाम हरीश वर्मन है, ये कक्षा दो में पढ़ता है और मदुरै के अरप्पलयम कस्बे का रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने लिए एक नई साइकिल खरीदना चाहता था लेकिन, कोरोना संकट को देखते हुए उसे साइकिल लेने का इरादा छोड़ दिया और उन पैसों से लोगों की मदद करने का फैसला किया.
छोटे बच्चे के इस कदम के बाद मदुरै उत्तर के विधायक के थलपति और पार्टी के पदाधिकारियों ने बच्चे को एक नई नीले और लाल रंग की साइकिल देकर खुश कर दिया. इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हरीश से फोन पर बात भी की और उसे बधाई दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अबतक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है. लोग इस बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं