किसका है ताजमहल? आज लोकसभा में यह सवाल उठाया गया और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कहा, हमारा है ताज’ जबकि विपक्ष की ओर बैठे कुछ सदस्यों ने कहा, सबका है ताज? संस्कृति मंत्री महेश शर्मा जब संग्रहालयों के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे तो एआईएमआईएम के असादुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया, किसका है ताज? समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव संग्रहालयों के संबंध में अनुपूरक सवाल कर रहे थे तभी उनकी बगल वाली सीट पर बैठे ओवैसी ने फिर कहा, किसका है ताज? मंत्री ने हालांकि इस सवाल को कोई तव्वजो नहीं दी और उन्होंने सदस्यों के सवालों का जवाब देना जारी रखा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के शहरी विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान ने हाल ही में कहा था कि ताज महल को राज्य वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित करना चाहिए।
आजम ने 13 नवंबर को लखनऊ में वक्फ बोर्ड के सदस्यों की मौजूदगी में मुस्लिम नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि ताज महल को वक्फ की संपत्ति घोषित किया जाए और इसे वक्फ को सौंप दिया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं