सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसी ख़बर पढ़ने को मिल जाती है, जिससे हम बेहद भावुक हो जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक शख्स ने स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में शख्स ने बताया कि एक डिलीवरी बॉय नंगे पांव ही लोगों को खाना पहुंचाता है. यह कहानी काफी भावुक कर देने वाली है. तारीक़ ख़ान नाम के एक यूज़र ने ये कहानी शेयर की थी. तारीक़ ने ऑनलाइन फू़ड ऑर्डर किया था. उन्होंने बताया कि खाना पहुंचाने जो स्विगी का डिलीवरी एजेंट आया था वो नंगे पैर आया था. इस शख्स की कहानी काफी इमोशनल है.
पोस्ट देखें
अपनी पोस्ट में तारीक ने बताया कि वह नंगे पैर ही आया था. कारण पूछने पर डिलीवरी बॉय ने बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया था. पैर में सूजन होने के कारण वो जूते नहीं पहन सकता था. हालांकि, डॉक्टर ने उसे आराम करने को कहा, मगर परिवार के लिए वो काम कर रहा है. शख्स ने तारीक को बताया कि अगर वो काम नहीं करेगा तो घर कैसे चलेगा?
इस पोस्ट में तारीक ने लोगों से अपील की है कि वो इस शख्स की मदद करे. सोशल मीडिया पर ऐसी भावुक कर देने वाली खबरें वायरल होती रहती हैं. आज भी यह खबर वायरल हो रही है. परिवार को परेशानी ना हो इसलिए लोग मेहनत करते हैं. ऐसे में यह शख्स हमारे लिए एक उदाहरण है.
पीएम मोदी ने की सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सवारी, फ्लाइट जैसा अनुभव देती है ट्रेन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं