यह ख़बर 28 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भारत से हार के बाद स्वान को मिली थी मौत की धमकी

खास बातें

  • इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने खुलासा किया कि हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत के हाथों 0-5 से करारी हार के बाद उन्हें मौत की धमकी मिली थी।
लंदन:

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने खुलासा किया कि हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भारत के हाथों 0-5 से करारी हार के बाद उन्हें मौत की धमकी मिली थी। इंग्लैंड मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आखिरी मैच भी हार गया था। उसने नाटकीय तरीके से अपने सभी विकेट 47 रन के अंदर गंवा दिए थे। इंग्लैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय बिना किसी नुकसान के 129 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद विकेटों को पतझड़ शुरू हो गया था। स्वान ने सन समाचार पत्र में अपने कॉलम में लिखा है, हालांकि मैं ट्विटर पर दी गई मौत की धमकी को नजरअंदाज नहीं करता, लेकिन जब मंगलवार के मैच के बाद लगभग दो सौ लोगों ने बदले की भावना में धमकी दी, तो मैं उसे समझ सकता था। इस गेंदबाज ने कहा कि वह लोगों का गुस्सा समझते हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि आखिर यह क्रिकेट का खेल है। इस बीच इस 33 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने साफ किया है कि उपमहाद्वीप में उनके खराब प्रदर्शन का उनकी आत्मकथा के प्रकाशन से कोई लेना-देना नहीं है, जिसमें उन्होंने केविन पीटरसन के कप्तान के तौर पर कार्यकाल की आलोचना की थी। उन्होंने कहा, इंग्लैंड के लिए यह महीना बहुत भयावह रहा, लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि मैंने अपनी किताब में केविन पीटरसन के बारे में जो कुछ लिखा था, उससे इसका कोई लेना-देना नहीं था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com