
जयपुर में घोड़ा और कार के हादसे की तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जयपुर में हुआ अजीबोगरीब हादसा
कार की कांच तोड़कर अंदर घुसा घोड़ा
हादसा देखकर अचंभित थे लोग
कांच के चलते घोड़े के पैर में कई जगह जख्म हो गए हैं. उसके चेहरे पर भी खरोंच आ गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घोड़ा के शरीर का आधा से ज्यादा हिस्सा कार के अंदर घुस गया था. इस दृष्य को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया.
आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे कार का दरवाजा खोला और उसमें बैठे शख्स को बाहर निकाला. इसके बाद काफी मशक्कत से घोड़े को भी कार से बाहर निकाला. लोग ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि भला घोड़ा कार के अंदर कैसे चला गया.

हादसे का यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो रहा है. लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है कि भला घोड़ा कार के अंदर कैसे पहुंच गया. गनीमत रही कि इस हादसे में घोड़ा और कार चालक को चोट तो आए हैं, लेकिन जानलेवा हादसा टल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं