विज्ञापन

बकरी के सींग से श्रृंगार करती हैं यहां की दुल्हनें, होठों पर लगाती हैं ये खास प्लेट, देखें वीडियो

इस देश की नई-नवेली दुल्हन का श्रृंगार बेहद खास होता है. यह कानों और गले में बकरी के सींग और होठों पर प्लेट लटकाती हैं. देखें वीडियो.

बकरी के सींग से श्रृंगार करती हैं यहां की दुल्हनें, होठों पर लगाती हैं ये खास प्लेट, देखें वीडियो
बेहद अनोखा है इस दुल्हन का श्रृंगार, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Suri Tribe Bride Video: दुनिया के कोने-कोने में कई तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक रीति-रिवाज होते हैं, जिनका अनुसरण कर लोग अपना जीवन-यापन करते हैं. वहीं, दुनिया की आदिवासी कम्युनिटी को देखें, तो इनके रीति-रिवाज सबसे ज्यादा चौंकाने वाले और बेहद अजीब होते हैं. अब इसका एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक पाकिस्तानी व्लॉगर ने एक आदिवासी समुदाय सूरी के बीच पहुंच वहां की नई-नवेली दुल्हन की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद दिया है. इथोपिया के आदिवासी समुदाय सूरी की इस दुल्हन ने खुद को सजाने के लिए कोई सोने-चांदी का हार नहीं, बल्कि बकरी के सींग से श्रृंगार किया है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर..

गजब:- शादी में दुल्हन को रोता देख फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, लोग बोले- बस जीजा जी बस

सूरी समुदाय की दुल्हन तो देखो (The Suri tribe Video Viral)

सूरी समुदाय की इस नई-नवेली दुल्हन का वीडियो पाकिस्तानी व्लॉगर (Pakistani vlogger captures unique rituals) शब्बीर अहमद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शब्बीर के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम 'ThePakTrekker' है. शब्बीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुनिया में बसे आदिवासियों के बीच पहुंच उनके कल्चर को अपने वीडियो के जरिए दिखाते हैं. शब्बीर को इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब शब्बीर का सूरी समुदाय की इस दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

गजब:- शादी के मंडप में दुल्हन के 7 वचनों को सुन दूल्हे 'राजा' की छूटी हंसी, लोग बोले- ऐसी वाइफ मिले तो लाइफ सेट है

यहां देखें वीडियो

गजब:-  लहंगे में सजी-धजी दुल्हन ने शादी में ली ऐसी धांसू एंट्री, देख हक्के बक्के रह गए घराती-बाराती

वीडियो में शब्बीर बता रहे हैं, 'दोस्तों मेरे सामने सूरी समुदाय की नई-नवेली दुल्हन है, जो बकरी के सींग और लिप प्लेट से खुद को सजाए बैठी हैं, यह बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे कि हमारे यहां लड़की शादी के बाद पहली बार अपने ससुराल पहुंचती हैं'. आप देखेंगे कि सूरी समुदाय की इस नई-नवेली दुल्हन ने कानों में बकरी के सींग लटका रखे हैं और अपने होठों में प्लेट लगा रखी है. अब इस वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं.

गजब:- Fast & Furious स्टाइल में दूल्हा-दुल्हन ने मारी एंट्री, देख लोग बोले- अब तो बड़े हो जाओ

लोगों के आए ऐसे रिएक्शन (The Suri tribe Bride)

इस वीडियो में सूरी समुदाय की इस नई-नवेली दुल्हन का हाल देख लोग हैरान और परेशान है और कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो बेकार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'दुनिया में कैसे-कैसे कल्चर है, इन लोगों के लिए कितना टफ है जीना'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'भगवान कभी भी ऐसी जगह पैदा मत करना'. तीसरे यूजर ने लिखा है, इन लोगों की जिंदगी में सुख नाम की चीज नहीं है क्या?. अब यूजर्स सूरी समुदाय को देख उनकी जिंदगी पर ऐसे ही कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

ये भी देखें:- दुल्हन ने रचाया स्वंयवर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: