शादी ब्याह के मौके पर अब सिर्फ दुल्हन का लुक ही नहीं उसकी एंट्री भी काफी मायने रखती है. पहले दुल्हन अपने किसी रिश्तेदार का हाथ थाम कर चुपचाप शादी के मंच तक आती थीं, लेकिन अब दुल्हनें एंट्री के नए-नए तरीके आजमा रही हैं. अब ब्राइड्स की एंट्री या तो डांस करते हुए होती है. कई बार तो दुल्हन अपनी पूरी फैमिली के साथ गजब का एंट्री डांस करती नजर आती है, लेकिन अब एक दुल्हन ने इस एंट्री के तरीके में भी ट्विस्ट डाल दिया है. दुल्हन की एंट्री ट्विस्ट से भरपूर ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डांस के साथ गजब का ट्विस्ट
इंस्टाग्राम पर विरसा आर्ट्स प्रोडक्शन नाम के हैंडल से दुल्हन का ये वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बेहद खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही है. ये दुल्हन मरून कलर का डिजाइनर लहंगा पहनी है. मांग टीका, गले में जड़ाऊ नेकलेस और सिर पर दुपट्टा लेकर दुल्हन ने अपना लुक कंप्लीट किया है. इस लुक के साथ दुल्हन मेहमानों के बीच में आकर खड़ी होती है. सभी को ये उम्मीद होती है कि शायद दुल्हन अब डांस करेगी, लेकिन सभी की उम्मीदों पर तब पानी फिर जाता है जब दुल्हन डांस करने की जगह डायलॉग पर एक्ट करती नजर आती है. बस यहीं से शुरू होता है दुल्हन की परफॉर्मेंस में ट्विस्ट, जो हर सेकंड में नए अंदाज के साथ चौंकाता है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
दुल्हन की एंट्री पर सबसे पहले डायलॉग सुनाई देता है, हे प्रभु हे जगन्नाथ, ये क्या हुआ. उसके बाद तेरी आंखें भूल भुलैया की म्यूजिक प्ले होता है और दुल्हन डांस करने लगती है, फिर अचानक रुक कर सवाल करती है इतना सन्नाटा क्यों है भाई. इसके बाद सभी लोग चिल्ला कर उसे चियर करते हैं. इस तरह डायलॉग का ट्विस्ट दे देकर दुल्हन डांस भी करती नजर आती है.
ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं