विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2011

140 स्कूलों की तकदीर बदलेगी 'सपोर्ट माइ स्कूल' से

मुंबई: एनडीटीवी-कोका कोला की मुहिम 'सपोर्ट माई स्कूल' के जरिए 7.02 करोड़ रुपये जुटाए गए। ब्रैंड एंबेस्डर सचिन तेंदुलकर ने स्कूली बच्चों को शिक्षा दिलाने का ज़िम्मा उठाया  है। इनके अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, श्रीसंत, दर्शील और गोविंदा आदि ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।जुटाई गई धनराशि के जरिए देशभर में 140 स्कूलों की तकदीर बदलने का प्रयास किया जाएगा। दिनभर चले कार्यक्रम में कई दूसरे बड़े सितारों ने भी भाग लिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सपोर्ट माइ स्कूल, टेलेथॉन, एनडीटीवी, कोका कोलाsupport My School