यह ख़बर 20 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हवाई अड्डा जाना है तो सूटकेस पर हो जाइए सवार

खास बातें

  • अब आपको हवाई अड्डे तक जाने के लिए टैक्सी किराये पर लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्कूटर सूटकेस विकसित किया है, जिस पर सवार होकर आप सफर भी कर सकते हैं।
लंदन:

अब आपको हवाई अड्डे तक जाने के लिए टैक्सी किराये पर लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्कूटर सूटकेस विकसित किया है, जिस पर सवार होकर आप सफर भी कर सकते हैं। इस स्कूटर सूटकेस को तैयार करने वाले अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इस नए सूटकेस में एक स्कूटर लगा हुआ है। इसलिए अब यात्री अब 20 किलोग्राम सामान जांच काउंटर पर छोड़कर अपने सूटकेस के साथ हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार तक जा सकते हैं। 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक 250 पाउंड के इस बैग में 26 लीटर का सूटकेस के साथ ही एक स्कूटर लगा हुआ है। इस सूटकेस को स्कूटर से अलग किया जा सकता है तथा इसे अन्य आम सूटकेस की तरह इधर उधर ले भी जाया जा सकता है। ब्रिटेन की कंपनी माइक्रो स्कूटर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह न केवल कार का एक अच्छा विकल्प है, बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com