विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

चीन में कर्जदारों पर लगाई गई 'बड़ी पाबंदियां', ट्रेन या प्‍लेन में भी नहीं मिलेगी एंट्री

चीन में कर्जदारों पर लगाई गई 'बड़ी पाबंदियां', ट्रेन या प्‍लेन में भी नहीं मिलेगी एंट्री
चीन में कर्जदारों के नाम होर्डिंग पर प्रकाशित किए जाते हैं... (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: चीन में 70 लाख से ज्‍यादा कर्जदारों को अब कड़ी मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, चीन के सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी कर कर्जदार लोगों का करीब-करीब सामाजिक बहिष्‍कार करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने ऐसे कर्जदारों के पर्सनल आईडी नंबरों को भी ब्‍लॉक किए जाने के आदेश दिए हैं. पर्सनल आईडी नंबर ब्‍लॉक किए जाने से कर्जदारों को तमाम नागरिक सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा. इस तरह अब चीन में कर्जदार न तो हवाई सफर कर पाएंगे और ना ही उन्‍हें हाईस्‍पीड ट्रेनों में जगह मिल सकेगी.

 उल्‍लेखनीय है कि चीन में बैंकों और अन्‍य सरकारी संस्‍थाओं से कर्ज लेकर उसे न चुकाने वाले कुछ लोगों की एक ब्‍लैक लिस्‍ट बनाई गई है. इस लिस्‍ट में उनके नाम के साथ पर्सनल आईडी समेत तमाम जानकारियां शामिल हैं. यह लिस्‍ट साल 2013 में बनाई गई, जिसमें इनकम टैक्‍स चोरी करने वाले लोगों को भी शामिल किया गया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चीन के सभी बड़े बैंकों समेत कुल 44 संस्‍थानों ने एक सहमति पत्र पर दस्‍तख्‍त किए हैं, जिसके अंतर्गत कर्जदारों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी. कर्जदारों के लिए हवाई और ट्रेन यात्राओं के अलावा होटलों में रूकना और किराए पर कमरे लेना भी नामुमकिन होगा.

इस रुख के बाद चीन में कर्जदारों के लिए समस्‍याएं खड़ी हो गई हैं. एक अखबार के मुताबिक, एक युवक के पिता का नाम कर्जदारों की लिस्‍ट में आने से उनकी शादी ही मुश्किलों में आ गई. युवक ने किसी तरह अपने पिता को कर्ज चुकाने के लिए मनाया, इस तरह उन्‍होंने अपनी शादी बचाई. वहीं, 19 लाख रुपये के कर्ज की वजह से एक बिजनेसमैन का नाम ब्‍लैक लिस्‍ट में आ गया तो उन्‍हें हवाई जहाज में बोर्ड करने से रोक दिया गया. जब पार्टनर को यह बात पता चली तो उसने 2.92 करोड़ रुपये की डील रोक दी. (इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com